विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2018

ऐश्वर्या के बाद अब कंगना भी हुईं इस डिज़ाइनर की फैन, तारीफ में कहा...

द क्वीन ऑफ झांसी ' में कंगना को स्टाइल कर रही हैं. कंगना दिल्ली में 9 अप्रैल को डिजाइनर के स्टोर का उद्घाटन करेंगी. 

ऐश्वर्या के बाद अब कंगना भी हुईं इस डिज़ाइनर की फैन, तारीफ में कहा...
...तो इसलिए नीता लुल्ला की मुरीद हैं कंगना
नई दिल्ली: एक्ट्रेस कंगना रनोट का कहना है कि वह दिग्गज डिजाइनर नीता लुल्ला की इसलिए फैन हैं क्योंकि उनके कपड़ों में सहज रूप से पारंपरिक और आधुनिक फैशन का बेजोड़ मिक्स देखने को मिलता है. 

iPhone X से भी ज्यादा महंगे हैं कंगना रनोट के ये बूट्स, कीमत जान आप भी कहेंगे OMG!

कंगना ने एक बयान में से कहा, "नीता के बारे में एक चीज जिसकी मैं सच में मुरीद हूं वह कैसे सहज रूप से आउटफिट्स में पारंपरिक और आधुनिक दोनों डिजाइनों का बेहतरीन संयोजन कर लेती है."

Priya Prakash फिर हुईं वायरल, आंख मारने और बंदूक चलाने के बाद अब किया ये

अपने ब्राइडल परिधान के लिए जानी जाने वाली नीता फिलहाल फिल्म 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी ' में कंगना को स्टाइल कर रही हैं. कंगना दिल्ली में 9 अप्रैल को डिजाइनर के स्टोर का उद्घाटन करेंगी. 

Kangana Ranaut Birthday: 31वें जन्मदिन पर लगाए 31 पौधे, परिवार संग कुछ यूं बिताएंगी वक्त

कंगना ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि मेरी पसंदीदा डिजाइनरों में से एक राजधानी में अपना स्टोर लॉन्च कर रही हैं." (इनपुट - आईएएनएस)

देखें वीडियो- कंगना को अपने जन्म से जुड़ी ये बात हमेशा दुखी करती है...
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com