विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2018

शादी हो या बर्थडे, लड़कियों को हर बार गिफ्ट्स में पसंद आती हैं ये जूलरी

फूल, दिल और तितली के रूपांकन या आकार वाले आभूषण भी उपहार में देने के लिए बेहतरीन विकल्प हैं.

शादी हो या बर्थडे, लड़कियों को हर बार गिफ्ट्स में पसंद आती हैं ये जूलरी
अपनी दोस्त को उपहार में दें ये गहनें!
नई दिल्ली: अगर आप ये बात सोच-सोच कर परेशान हैं कि अपनी दोस्त को उसके बर्थडे या शादी पर क्या गिफ्ट दिया जाए, तो आप उसे ये लेटेस्ट थ्री फिंगर रिंग या पेंडेंट उपहार में दे सकते हैं. यूब ज्यूलरी के क्रिएटिव डायरेक्टर आकाश बरमेचा और 'मीरा' की डिजाइनर राधिका जैन ने इस संबंध में ये सुझाव दिए हैं: 

चांदनी से मिस्टर इंडिया तक, Sridevi की इन साड़ियों ने फैन्स को बनाया दीवाना

1. उपहार में आप रूबी, साउथ सी पर्ल, नीलम के साथ हीरा जड़ा आभूषण दे सकती हैं, जो आपके लिए सुरक्षित विकल्प होगा. आप चाहे तो थ्री फिंगर रिंग, ईयर कफ्स, हार, ब्रेसलेट और ईयररिंग भी दे सकती हैं.

2. फूल, दिल और तितली के रूपांकन या आकार वाले आभूषण भी उपहार में देने के लिए बेहतरीन विकल्प हैं.

3. आप डिजाइन व जरुरत के हिसाब से ऐसा आभूषण उपहार में दे सकती हैं जो आपकी सहेली के व्यक्तित्व को परिभाषित करें, उसके व्यक्तित्व के अनुरूप हो. आप उनके नाम की शुरुआत के अक्षर वाला चेन या पूरा नाम लिखा चेन या मिनी ब्रेसलेट दे सकती हैं. 

जूलरी ट्रेंड: शादी हो या पार्टी, ये 2 जूलरी आपको हर जगह दिखाएंगी भीड़ से अलग

4. एक पतली सी चांदी की चेन में त्रिकोण या बार के आकार का छल्ला, या दो लेयर वाले लॉन्ग, शॉर्ट चेन हर परिधान पर जंचते हैं, इसे भी उपहार के तौर पर दिया जा सकता है. 

5. विभिन्न मैटेरियल में उपलब्ध चोकर भी अपनी सहेली को उपहार में दे सकती है, आजकल ये बहुत चलन में हैं. 

6. कहा जाता है कि मोती एक महिला का सच्चा दोस्त होता है. तो आप मोती के कान के आभूषण या ब्रेसलेट खरीद सकती हैं. 

INPUT - IANS

देखें वीडियो - एक जूलरी से कई गहनों का मजा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com