विज्ञापन

Jawed Habib ने बताया डैंड्रफ का रामबाण नुस्खा, शैंपू में मिला लें यह सफेद चीज, साफ हो जाएगी रूसी

Dandruff Home Remedies: सिर पर जमे गंदे डैंड्रफ को दूर करने के लिए जावेद हबीब का बताया नुस्खा आजमाकर देखा जा सकता है. इस नुस्खे का असर तेजी से नजर आता है.

Jawed Habib ने बताया डैंड्रफ का रामबाण नुस्खा, शैंपू में मिला लें यह सफेद चीज, साफ हो जाएगी रूसी
Jawed Habib ने बताया कैसे दूर होगी डैंड्रफ की दिक्कत.

Hair Care: बालों की कई दिक्कतों में से एक है डैंड्रफ. सिर पर डैंड्रफ (Dandruff) होता है तो स्कैल्प पर सफेदी नजर आने लगती है. इस डैंड्रफ से सिर पर खुजली होने लगती है और सिर पर हाथ लगाते ही रूसी झड़कर गिरना शुरू हो जाती है. इस रूसी को दूर करने के लिए अक्सर ही तरह-तरह के घरेलू नुस्खे आजमाकर देखे जाते हैं. लेकिन, कौनसा उपाय काम आएगा और कौनसा नहीं इसे लेकर थोड़ी कंफ्यूजन होती है. ऐसे में हेयरस्टाइलिस्ट और एक्सपर्ट जावेद हबीब (Jawed Habib) का बताया उपाय आपके लिए बड़े काम का साबित हो सकता है. जावेद हबीब ने अपने एक वीडियो में बताया है कि रसोई की किस चीज के इस्तेमाल से डैंड्रफ को दूर किया जा सकता है. 

सुबह ब्रश करने के अलावा इन 2 चीजों को चबाने पर दूर हो जाती है दांतों की हर दिक्कत, एक्सपर्ट ने शेयर की सीक्रेट रेमेडी

डैंड्रफ हटाने के लिए जावेद हबीब का नुस्खा | Jawed Habib Home Remedy For Dandruff Removal 

जावेद हबीब ने बताया कि सिर से डैंड्रफ हटाने के लिए आपको सिर्फ 2 चीजों की जरूरत होगी. ये चीजें हैं शैंपू और फिटकरी. शैंपू में फिटकरी का पाउडर (Alum Powder) मिलाकर सिर धोने पर डैंड्रफ का सफाया हो जाता है. हफ्ते में सिर्फ एक बार इस नुस्खे को आजमाने  पर असर दिखने लगता है. एक्सपर्ट जावेद हबीब का कहना है कि शैंपू और फिटकरी (Fitkari) का यह नुस्खा रूसी से छुटकारा दिला देता है. 

ये घरेलू नुस्खे भी आ सकते हैं काम 
  1. रूसी को दूर करने में घर की और भी कुछ चीजों को इस्तेमाल करके देखा जा सकता है. दही रूसी के रामबाण नुस्खों में शामिल है. रूसी हटाने के लिए एक कटोरी दही (Curd) को सिर पर लगा लें. इसे 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद सिर धोकर साफ करें. रूसी कम नजर आती है. 
  2. बेकिंग सोडा (Baking Soda) भी रूसी से छुटकारा दिला सकता है. इसके लिए एक कटोरी में बेकिंग सोडा लें और इसमें थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को स्कैल्प पर मलकर धोने से रूसी भी हटने लगती है. 
  3. नींबू के रस को भी स्कैल्प पर मल सकते हैं. नींबू का रस डैंड्रफ को हटाता है और स्कैल्प की अच्छी तरह से सफाई कर देता है. दही में नींबू मिलाकर भी बालों पर लगा सकते हैं. 
  4. मेथी के दाने भी बालों पर लगाए जा सकते हैं. मेथी के दानों को भिगोकर और पीसकर बालों पर लगाने से डैंड्रफ कम होता है. इससे बालों को बढ़ने में भी मदद मिलती है. 
  5. नारियल के तेल में नींबू का रस मिलाकर लगाने पर भी डैंड्रफ कम हो सकता है. इस मिश्रण को सिर पर 20 से 30 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com