विज्ञापन
This Article is From May 02, 2023

चाय या कॉफी पीने से पहले पानी पीना क्यों है जरूरी, यहां जानिए

Health tips : आर्टिकल में हम आपको चाय या कॉफी पीने से पहले पानी पीने के 4 फायदे बता रहे हैं ताकि आप भी इस आदत को अपना लीजिए.

चाय या कॉफी पीने से पहले पानी पीना क्यों है जरूरी, यहां जानिए
Tea or coffee ने से पहले एक गिलास पानी पीना पाचन को बेहतर करता है.
  • एक गिलास पानी पीना पाचन को बेहतर करता है.
  • इससे हमारे मेटाबॉलिज्म को बूस्ट मिलता है.
  • साथ ही आपका इम्यून भी मजबूत होता है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Health tips : सुबह की शुरूआत लोग चाय या कॉफी के साथ करते हैं. इन दोनों ही चीजों को लोग एनर्जी बूस्टर के रूप में देखते हैं. लेकिन चाय या कॉफी पीने से पहले पानी पीने का चलन उत्तर भारत में आपने देखा होगा. बड़े बुजुर्ग एक गिलास पानी आधे घंटे पहले जरूर पीते हैं चाय पीने से पहले. तो दिमाग में एक सवाल आपके जरूर आता होगा आखिर ऐसा करना क्यों जरूरी है इससे क्या असर पड़ता है शरीर पर, तो आज इस लेख में आपको इसका जवाब मिल जाएगा. 

Banana Peel हेयर मास्क से बालों की लंबाई 1 महीने में हो जाएगी कमर तक, जानिए बनाने की विधि

चाय या कॉफी से पहले पानी क्यों जरूरी

गैस नहीं बनती

अगर आप चाय या कॉफी पीने से आधे घंटे पहले पानी पीते हैं तो कब्ज की परेशानी नहीं होगी. बहुत से लोगों को एसिडिटी की परेशानी होती है चाय या कॉफी पीने के बाद. ऐसे में यह आदत अच्छी है.

हाइड्रेशन के लिए

वहीं, आप चाय या कॉफी के पहले पानी पी लेते हैं तो आपकी शरीर हाइड्रेट होती है. इसके अलावा चाय के पहले पानी पीने से टैनिन नाम का केमिकल दांतों में नहीं चिपकता है. यह केमिकल कैविटी का कारण बन सकता है. 

Bleach कराने के लिए आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं, घर पर तैयार कर लीजिए ब्लीचिंग cream, नेचुरल ग्लो आएगा चेहरे पर

अल्सर नहीं होता

वहीं, आप अगर चाय या कॉफी पीने से पहले पानी पीते हैं तो अल्सर (ulcer) की परेशानी नहीं होती है. इस लिहाज से भी एक गिलास पानी चाय के पहले पीना अच्छा है. 

मेटाबॉलिज्म बूस्ट

वहीं, चाय या कॉफी पीने से पहले एक गिलास पानी पीना पाचन को बेहतर करता है. इससे हमारे मेटाबॉलिज्म को बूस्ट मिलता है. साथ ही आपका इम्यून भी मजबूत होता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

क्या है मेट गाला, इसमें जाने के सेलेब्स कितना करते हैं भुगतान ?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com