विज्ञापन

International Women's Day 2025 : नारी शक्ति को समर्पित इन मोटिवेशनल कोट्स से दीजिए महिला दिवस की बधाई

अब तो तू अपनी शक्ति को पहचान, आखिर क्यों लोग लेते हैं कृष्ण से पहले राधा और राम से पहले सिया का नाम....अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं

International Women's Day 2025 : नारी शक्ति को समर्पित इन मोटिवेशनल कोट्स से दीजिए महिला दिवस की बधाई
हर घर की नींव कहलाती है, महिला घर को परिवार बनाती है- महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Motivational quotes for women's : हर साल 8 मार्च को पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. ऐसे में आपका फर्ज बनता है कि खुद से जुड़ी हर उस महिला को स्पेशल फील कराएं, जिन्होंने आपको जीवन में आगे बढ़ने पर किसी न किसी तरह से मदद की है. इस खास दिन पर आप अपनी मां, बहन, पत्नी, भाभी, दोस्त या प्रेमिका को सोशल मीडिया या फिर एसएमएस के माध्यम से कुछ खास मोटिवेशनल कोट्स भेजकर महिला दिवस की बधाई दे सकते हैं. 

महिला दिवस बधाई संदेश के लिए मोटिवेशनल कोट्स - Motivational Quotes for Women's Day Greetings Messages

दिन की रोशनी ख्वाबों को बनाने में गुजर गई
रात की नींद बच्चे को सुलाने में गुजर गई
जिस घर में मेरे नाम की तख्ती भी नहीं
सारी उम्र उस घर को सजाने में गुजर गई.

महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

हर घर की नींव कहलाती है,
महिला घर को परिवार बनाती है.

महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

नारी एक मां है उसकी पूजा करो
नारी एक बहन है उसका स्नेह करो
नारी एक भाभी है उसका आदर करो
नारी एक पत्नी है उसको प्रेम करो
नारी एक औरत है उसका सम्मान करो.

महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

आंचल में ममता लिए हुए
नैनों से आंसू पिए हुए
सौंप दे जो पूरा जीवन फिर क्यों आहत हो उसका मन

महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

अब तो तू अपनी शक्ति को पहचान, आखिर क्यों लोग लेते हैं
कृष्ण से पहले राधा और राम से पहले सिया का नाम.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं

मुस्कुराकर, दर्द भूलकर
रिश्तों में बंद थी दुनिया सारी
हर पग को रोशन करने वाली
वो शक्ति है एक नारी

महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

 महिलाओं को मजबूत बनाना है
अर्थव्यवस्था में बराबर भागीदारी निभाना है.

महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

नारी है वो शक्ति
जो हर पल देती है प्यार
आओ मिलकर करें सम्मान
इस नारी शक्ति का
जो करती है हर पल बलिदान.

महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

क्यों कहती है दुनिया कि नारी कमजोर हैं,
आज भी नारी के हाथों में घर चलाने की डोर हैं.

महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

तेरे माथे पे ये आंचल बहुत ही खूब है लेकिन, 
तू इस आंचल से एक परचम बना लेती तो अच्छा था.

महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: