विज्ञापन

सर्दियों में भारतीय किस जगह घूमने का सबसे ज्यादा बना रहे हैं प्लान, बुकिंग में हुआ 174 प्रतिशत इजाफा

Winter Destinations: साल के आखिरी महीने में बहुत से लोग घूमने का प्लान बनाते हैं. यहां ऐसी ही एक जगह का जिक्र किया जा रहा है जहां बहुत से लोग जाने की तैयारी में हैं. जानिए कौनसी है यह सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जगह. 

सर्दियों में भारतीय किस जगह घूमने का सबसे ज्यादा बना रहे हैं प्लान, बुकिंग में हुआ 174 प्रतिशत इजाफा
Travel Destinations: भारतीयों की पसंद बन रहा है यह एक शहर. 

Travel: साल का आखिरी महीना घूमने के लिए परफेक्ट कहा जाता है. सर्दियों के मौसम में देश-विदेश की सैर पर निकलने का लुत्फ ही कुछ और होता है. यूं तो सालभर भारतीय बहुत सी जगहों की सैर पर निकलते हैं, लेकिन क्या आपको पता है सर्दियों में सबसे ज्यादा किस विदेशी जगह घूमने निकलने का भारतीय प्लान बना रहे हैं. यह जगह है अबू धाबी. इक्सिगो और अभीबस फ्लाइट एंड बस इयर-एंड डाटा ट्रेंड्स 2024 रिपोर्ट के अनुसार अबू धाबी (Abu Dhabi) की बुकिंग्स में सबसे बड़ा इजाफा देखने को मिला है.

New Year 2025: नए साल के दिन दोस्तों के साथ घूमने के लिए परफेक्ट हैं दिल्ली के ये 5 पार्क, अभी से बना लीजिए प्लान 

इंटरनैशनल ट्रिप्स की बात की जाए तो इसमें 150 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है. वहीं, अबू धाबी की बुकिंग्स 20 दिसंबर, 2024 से 2 जनवरी, 2025 के बीच 174 फीसदी तक बढ़ी हैं. पिछले साल इसी दौरान फुकेत की बुकिंग्स 168 प्रतिशत तक बढ़ी थीं. 

थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक की बुकिंग्स में 166 प्रतिशत इजाफा देखने को मिला, वहीं वियतनाम की बुकिंग्स में 102 प्रतिशत का जंप देखने को मिला था. 

बाली (Bali) अपने समुद्र किनारों के लिए लोगों की पसंद बना हुआ है. यहां की बुकिंग्स में 96 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला. वहीं, लंडन की बुकिंग्स में 80 प्रतिशत का इजाफा दिखा. सिंगापुर की बुकिंग्स 53 प्रतिशत तक बढ़ी और अब भी भारतीयों की पसंद की जगह बना हुआ है. दुबई घूमने के शौकीन भी कम नहीं है, यहां की बुकिंग्स में इस साल 48 प्रतिशत का इजाफा दिखा. 

इंटरनैशनल ट्रैवल के लिए थाइलैंड, वियतनाम, लंडन और बाली लोगों की पसंद बने हुए हैं. भारत में सर्दियों का कहर बरपा है जिस चलते लोग विदेशों की यात्रा को निकलते हैं और ऐसी जगह चुनते हैं जहां सुहावने मौसम के साथ ही प्राकृतिक सौंदर्य, खूबसूरत इमारतें और कुछ अलग अनुभव करने को मिल सके.

क्या है अबू धाबी की खासियत 

लोगों की बकेट लिस्ट में अबू धाबी शामिल है. कहते हैं कि इस एक ही जगह पर आपको सबकुछ मिल जाता है. अबू धाबी में आसमान छूती इमारतें, शॉपिंग प्लाजा, पहाड़ और रेतीले मैदान समेत सबकुछ है. आप अपने पार्टनर के साथ, दोस्तों या परिवार के साथ भी यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com