Travel: साल का आखिरी महीना घूमने के लिए परफेक्ट कहा जाता है. सर्दियों के मौसम में देश-विदेश की सैर पर निकलने का लुत्फ ही कुछ और होता है. यूं तो सालभर भारतीय बहुत सी जगहों की सैर पर निकलते हैं, लेकिन क्या आपको पता है सर्दियों में सबसे ज्यादा किस विदेशी जगह घूमने निकलने का भारतीय प्लान बना रहे हैं. यह जगह है अबू धाबी. इक्सिगो और अभीबस फ्लाइट एंड बस इयर-एंड डाटा ट्रेंड्स 2024 रिपोर्ट के अनुसार अबू धाबी (Abu Dhabi) की बुकिंग्स में सबसे बड़ा इजाफा देखने को मिला है.
इंटरनैशनल ट्रिप्स की बात की जाए तो इसमें 150 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है. वहीं, अबू धाबी की बुकिंग्स 20 दिसंबर, 2024 से 2 जनवरी, 2025 के बीच 174 फीसदी तक बढ़ी हैं. पिछले साल इसी दौरान फुकेत की बुकिंग्स 168 प्रतिशत तक बढ़ी थीं.
थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक की बुकिंग्स में 166 प्रतिशत इजाफा देखने को मिला, वहीं वियतनाम की बुकिंग्स में 102 प्रतिशत का जंप देखने को मिला था.
बाली (Bali) अपने समुद्र किनारों के लिए लोगों की पसंद बना हुआ है. यहां की बुकिंग्स में 96 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला. वहीं, लंडन की बुकिंग्स में 80 प्रतिशत का इजाफा दिखा. सिंगापुर की बुकिंग्स 53 प्रतिशत तक बढ़ी और अब भी भारतीयों की पसंद की जगह बना हुआ है. दुबई घूमने के शौकीन भी कम नहीं है, यहां की बुकिंग्स में इस साल 48 प्रतिशत का इजाफा दिखा.
इंटरनैशनल ट्रैवल के लिए थाइलैंड, वियतनाम, लंडन और बाली लोगों की पसंद बने हुए हैं. भारत में सर्दियों का कहर बरपा है जिस चलते लोग विदेशों की यात्रा को निकलते हैं और ऐसी जगह चुनते हैं जहां सुहावने मौसम के साथ ही प्राकृतिक सौंदर्य, खूबसूरत इमारतें और कुछ अलग अनुभव करने को मिल सके.
क्या है अबू धाबी की खासियतलोगों की बकेट लिस्ट में अबू धाबी शामिल है. कहते हैं कि इस एक ही जगह पर आपको सबकुछ मिल जाता है. अबू धाबी में आसमान छूती इमारतें, शॉपिंग प्लाजा, पहाड़ और रेतीले मैदान समेत सबकुछ है. आप अपने पार्टनर के साथ, दोस्तों या परिवार के साथ भी यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं.