
Kids Height chart according to age: हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे की हाइट खूब लंबी हो और बच्चा उम्र के हिसाब से सही ग्रो कर सके. ऐसे में कई बार उनके मन में ये सवाल भी आता है कि बच्चे की उम्र के हिसाब से उसकी लंबाई सही है या नहीं? अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है. मशहूर पीडियाट्रिशियन संदीप गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि बच्चों की ग्रोथ किस तरह होती है और किन सालों में कितनी लंबाई बढ़ती है. आइए जानते हैं इस बारे में-
फिटकरी से दांतों का पीलापन कैसे साफ करें? आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताए ओरल हेल्थ के लिए Alum के फायदे
उम्र के हिसाब से कितनी होनी चाहिए बच्चे की लंबाई?
पहले साल की ग्रोथडॉक्टर गुप्ता बताते हैं, जन्म के बाद का पहला साल बच्चे की ग्रोथ के लिए सबसे अहम होता है. पहले साल में बच्चे का वजन और लंबाई दोनों तेजी से बढ़ते हैं. इस दौरान बच्चे की लंबाई करीब 25 सेंटीमीटर तक बढ़ती है.
दूसरे और तीसरे साल मेंडॉक्टर के मुताबिक, दूसरे साल में बच्चे की लंबाई लगभग 12.5 सेंटीमीटर बढ़ती है. वहीं, तीसरे साल में यह ग्रोथ थोड़ी कम होकर 7.5 से 10 सेंटीमीटर रहती है.
3 से 6 साल तकजब बच्चा 3 से 4 साल का होता है, तो उसकी लंबाई साल में करीब 7 सेंटीमीटर बढ़ती है. इसके बाद 5 से 6 साल के बीच यह ग्रोथ और थोड़ी धीमी होकर लगभग 6 सेंटीमीटर प्रति साल रह जाती है.
प्यूबर्टी तक की ग्रोथवीडियो में डॉक्टर आगे बताते हैं, 6 साल की उम्र से लेकर प्यूबर्टी (किशोरावस्था) तक बच्चे की लंबाई औसतन 5 सेंटीमीटर प्रति साल बढ़ती है. प्यूबर्टी के दौरान फिर से ग्रोथ स्पर्ट आता है, जिसमें बच्चों की लंबाई तेजी से बढ़ सकती है.
क्यों जरूरी है यह जानकारी?डॉक्टर गुप्ता बताते हैं, बच्चे की लंबाई उसकी पोषण स्थिति और ओवरऑल हेल्थ का संकेत देती है. अगर किसी उम्र में बच्चा तय मानकों के हिसाब से लंबाई नहीं पा रहा है, तो यह पोषण की कमी, हार्मोनल समस्या या किसी अन्य मेडिकल कंडीशन का संकेत हो सकता है. ऐसे में हाइट पर ध्यान देना जरूरी है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं