Independence Day 2024: भारत को साल 15 अगस्त, 1947 में अंग्रेजी हुकुमत से आजादी मिली थी. इसके बाद से ही हर साल 15 अगस्त के दिन भारत अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है. स्वतंत्रता दिवस के दिन स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और देशप्रेम को याद किया जाता है. इस दिन देशभर में स्वतंत्रता दिवस की धूम देखने को मिलती है. तिरंगे के रंगों में पूरा देश सराबोर नजर आता है. घरों में पकवान बनते हैं, बच्चे और बड़े छतों पर चढ़कर पतंग उड़ाते हैं, सूकल, कॉलेज, अन्य शैक्षिक संस्थानों, ऑफिस और गली-मोहल्ले में भी स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जाता है. इस खास अवसर पर आप भी सभी को स्वतंत्रता दिवस के शुभकामना संदेश (Wishes) भेजकर बधाई दे सकते हैं. तन-मन देशभक्ति से भर उठेगा.
स्वतंत्रता दिवस के शुभकामना संदेश | Independence Day Wishes
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक दिल में जान है.
जय हिंद!
सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है.
जय हिंद!
गूंज रहा है दुनिया में हिंदुस्तान का नारा
चमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा.
जय हिंद!
तिरंगा सिर्फ आन या शान नहीं है,
हम भारतीयों की जान है.
जय हिंद!
यह जोश कभी कम नहीं होगा,
वीरों के बलिदानों से आया है.
कितनो ने लहू बहाया है,
तब जा के तिरंगा पाया है.
जय हिंद!
वीरों के बलिदान को याद रखें,
उनके नक्शेकदम पर हम भी चले,
भारत मां की सेवा में सदा रहें,
यही संदेश हम हर दिल में भरें.
जय हिंद!
गंगा, यमुना, यहां नर्मदा
मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा
शांति प्रेम की देता शिक्षा
मेरा भारत सदा सर्वदा.
जय हिंद!
आओ झुककर सलाम करें उन्हें
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है.
जय हिंद!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं