विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2021

चाहिए सपना चौधरी जैसा हरियाणवी लुक, तो उसके लिए चाहिए आपको बस ये चीजें

संगीत का फंक्शन हो या मेहंदी या कोई थीम पार्टी आप आसानी से हरियाणवी लुक कैरी कर सकती हैं, इसके लिए आपको बहुत ज्यादा तैयारी करने की भी जरूरत नहीं.

चाहिए सपना चौधरी जैसा हरियाणवी लुक, तो उसके लिए चाहिए आपको बस ये चीजें
फंक्शन की जान बनना चाहती हैं तो सपना के जैसे हरियाणवी लुक अपना सकती हैं.

शादियों का सीजन चल रहा है, हर मौके, हर पार्टी में हर कोई कुछ अलग और नया ट्राई करना चाहता है. खासकर लड़कियां अपने लुक को रिपीट नहीं करना चाहती और हर फंक्शन में कुछ अलग नजर आना चाहती हैं. आप भी शादियों और पार्टियों में अपने रेगुलर लुक से बोर हो चुकी हैं तो एक्ट्रेस सपना चौधरी का हरियाणवी लुक ट्राई कर सकती हैं. ये आपको फुल देसी लुक देगा साथ ही आप कुछ अलग नजर आएंगी. संगीत का फंक्शन हो या मेहंदी या कोई थीम पार्टी आप आसानी से हरियाणवी लुक कैरी कर सकती हैं, इसके लिए आपको बहुत ज्यादा तैयारी करने की भी जरूरत नहीं. आपके वॉर्डरोब में मौजूद चीजों के साथ ही आप ये लुक क्रिएट कर सकती हैं. 

रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आ चुकीं सपना चौधरी पंजाबी, हरियाणवी, भोजपुरी के साथ ही बॉलीवुड की फिल्मों में भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. उनका हरियाणवी लुक और अंदाज काफी पसंद किया जाता है. ट्रेडिशनल लुक में सपना बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. हाल में एक वीडियो में सपना का ये देसी लुक नजर आया. आप भी किसी फंक्शन की जान बनना चाहती हैं तो सपना के जैसे हरियाणवी लुक अपना सकती हैं. ड्रेस कम्पटीशन हो या डांस परफॉर्मेंस आपका ये लुक बिल्कुल किलिंग नजर आएगा. इस लुक के साथ जब आप स्टेज पर पहुंचेंगी तो बस सब तारीफ करते रह जाएंगे.

चाहिए बस ये चीजें

हरियाणवी लुक क्रिएट करने के लिए आपको एक पूरी बाजू का शर्ट या चोली, कलरफुल स्कर्ट/घाघरा (गोटेदार), दुपट्टा, चांदी या स्टील के गहने चाहिए. ज्वेलरी में एक लॉन्ग नेकलेस, झुमके या चांदबाली, मांग टीका, माथा पट्टी और कमरबंद या सिल्वर बेल्ट की जरूरत होगी. इसके साथ ही सिल्वर बैंगल्स और रिंग्स भी इस लुक को कंप्लीट करने के लिए जरूरी हैं. पैरों में जयपुर मोजड़ी पहनें और ट्रेडिशनल स्टाइल में मेकअप करें. 


इस तरह क्रिएट करें हरियाणवी लुक

आप फुल स्लीव की शर्ट पहन सकती हैं या आपके पास लॉन्ग चोली है तो वो भी पहन सकती है. इसके साथ कलरफुल फुल लेंथ स्कर्ट या घाघरा पहनें. सपना वीडियो में पिंक कलर की चोली के साथ ब्लू कलर का घाघरा पहने हुए हैं आप अपनी चॉइस के अनुसार कलर चूज कर सकती हैं. शर्ट को इन नहीं करना उसे स्कर्ट के ऊपर रखना है और फिर इस पर चौड़ा सा सिल्वर कमरबंद बांध लें. गले में लंबी सी सिल्वर नेकलेस पहनें और हाथों में सिल्वर कंगन और रिग्स कैरी करें. बालों को खुला रख कर, इस पर सिल्वर कलर की माथा पट्टी और मांग टीका लगाएं. इस ड्रेस के साथ आप कलरफुल थ्रेड वर्क वाली मोजड़ी पहनती हैं तो आपका खूबसूरत और ट्रेडिशनल लुक कंप्लीट नजर आता है. 

मेकअप की बात करें तो हरियाणवी लुक के लिए आपको मेकअप ट्रेडिशनल स्टाइल में ही करना है. माथे पर बड़ी सी बिंदी लगाएं, ब्राइट कलर की लिपस्टिक और आई शैडो कैरी करें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Haryanvi Look Like Sapna Choudhary, Sapna Choudhary, सपना चौधरी की तरह हरियाणवी लुक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com