विज्ञापन

क्या जामुन की लकड़ी पानी की टंकी के लिए अच्छी है? एक्‍सपर्ट से जान‍िए सेहत ल‍िए क्‍यों है जरूरी

How to clean water tank: पानी की टंकी की सफाई करना आसान नहीं होता है और इसीलिए टंकी की सफाई टलती रहती है लेकिन इस उपाय से आपकी परेशानी हो सकती है आसान.

क्या जामुन की लकड़ी पानी की टंकी के लिए अच्छी है? एक्‍सपर्ट से जान‍िए सेहत ल‍िए क्‍यों है जरूरी
जल शोधन के लिए जामुन की लकड़ी का उपयोग कैसे करें?

How To Clean Water Tank: बरसात के मौसम में कुछ काम जरूरी होते हैं. इनमें पानी की टंकी की सफाई भी शामिल है. बारिश के मौसम के पहले और बाद अधिकतर लोग घर की छत पर पानी स्टोर करने के लिए रखी टंकी को जरूर साफ करते हैं. वैसे भी समय-समय पर पानी की टंकी की सफाई (Water Tank Kaise Saaf Kare) करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है. हालांकि टंकी की साफ-सफाई काफी मशक्कत का काम है और अधिकतर लोग इसके लिए किसी प्रोफेशनल को बुलाते हैं. अगर आपको भी अपनी पानी की टंकी साफ करनी है और आप इसके लिए किसी प्रोफेशनल को बुलाने की साचे रहे हैं, तो हाल ही में  इंस्टाग्राम पर experimentbhaiya अकाउंट से शेयर यह वीडियो आपकी मदद कर सकता है. इस वीडियो में काफी आसानी से जामुन की लकड़ी की मदद से पानी की टंकी की सफाई (Jamun Ki Lakadi Se Tanki Ki Safai) का उपाय बताया गया है. आइए जानते हैं जामुन की लकड़ी से टंकी साफ करने का उपाय (Water Tank Saaf Karne Ke Upay).

जामुन की लकड़ी का उपयोग (Use wood of Jamun)

पानी की टंकी की सफाई के लिए जामुन की लकड़ी भी बहुत काम की होती है. इसके लिए जामुन की एक टहनी को लेकर उसे अपनी पानी की टंकी में डाल दें. जामुन की लकड़ी पानी में फाइटो कैमिकल छोड़ती है, जिससे पानी में मौजूद बैक्टेरिया और फंगस साफ हो जाते हैं. यह पानी की पीएच लेवल को भी बनाए रखती है, जिससे सभी जरूरी मिनरल का बैलेंस बना रहता है. यही कारण है कि जामुन की लकड़ी को कुएं में डाला जाता है. पहले लोग घड़े में भी जामुन की लकड़ी डालते थे. इस पानी से एसिडिटी की समस्या का सामना कर रहे लोगों को भी काफी फायदा होता है. 

 

ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग (Use Bleaching Powder)

पानी की टंकी को साफ करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर का भी उपयोग किया जा सकता है. इसके लिए 10 लीटर पानी में 200 ग्राम ब्लीचिंग पाउडर मिलाएं और उसे टंकी में डाल दें. स्क्रब की मदद से टंकी की दीवारों को साफ करें और दो घंटे बाद साफ पानी से टंकी को धो लें.

सिरका और बेकिंग सोडा का उपयोग (Use Vinegar And Baking Soda)

वाटर टैंक को साफ करने के लिए सबसे पहले टंकी को खाली कर लें. अब आधा कप बेकिंग सोडा में 2 कप सफेद सिरका मिलाकर टंकी में डालें और टंकी की दीवारों को ब्रश से साफ करें इसे दो-तीन घंटे के लिए ऐसे ही रहने दें और इसके बाद टंकी को पानी से धोकर साफ करें. 
 
 

सफेद चूने का उपयोग (Use of Lime) 

चूने की मदद से भी पानी की टंकी सफाई की जा सकती है. इस उपाय के लिए चूने को थोड़े से पानी में मिलाकर पेस्ट तैयार करें और पेस्ट को टंकी के चारों तरफ लगा दें. इसे दो-तीन घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें. फिर टंकी को धो लें. चूना प्राकृतिक रूप से गंदगी और कीटाणुओं को साफ कर देता है.

क्लोरीन टेबलेट का इस्तेमाल (Use Chlorine Tablets)



क्लोरीन की टेबलेट का उपयोग करके भी पानी की टंकी को साफ किया जा सकता है. 1000 लीटर की पानी की टंकी में एक क्लोरीन की टेबलेट डाल दें और आधे घंटे रहने दें. बाद में टंकी को खाली कर साफ पानी भर लें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com