विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2022

बालों पर इस तरह लगा लिया घी तो Hair Problems की हो जाएगी छुट्टी, जानिए कैसे करें Ghee का इस्तेमाल 

Ghee For Hair: सिर्फ खाने ही नहीं बल्कि बालों में लगाने के लिए भी घी का इस्तेमाल हो सकता है. जानिए किन-किन तरीकों से बालों पर घी लगाया जा सकता है. 

बालों पर इस तरह लगा लिया घी तो Hair Problems की हो जाएगी छुट्टी, जानिए कैसे करें Ghee का इस्तेमाल 
Ghee Benefits For Hair: बालों को चमकदार बनाएगा घी. 

Hair Care: बाजार में बालों के लिए तरह-तरह के तेल उपलब्ध हैं लेकिन फिर भी घी का इस्तेमाल क्यों किया जाए? अगर आपके मन में भी इसी तरह के सवाल कौंधते हैं तो यहां आपको जवाब मिल जाएगा. असल में शुद्ध घी (Pure Ghee) कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है और इसमें विटामिन और खनिजों की अच्छी मात्रा पायी जाती है. यह बालों को नमी देता है, स्कैल्प का रूखापन दूर करता है, सिर की खुजली दूर के साथ ही रूसी (Dandruff) का सफाया भी करता है. वहीं, बालों को लंबा बनाने के लिए भी घी का इस्तेमाल किया जा सकता है. यहां जानिए किन-किन तरीकों से आप बालों पर घी को लगा सकते हैं. 

जीवनशैली से जुड़ी ये 5 मामूली आदतें बनती हैं Belly Fat का कारण, बाहर निकलने लगता है पेट 

बालों पर घी लगाने के तरीके | Ways To Apply Ghee On Hair 

मसाज के लिए 

सिर धोने से एक से 2 घंटे पहले घी से बालों की मसाज की जा सकती है. मसाज के लिए घी को हल्का गर्म कर लें. इसके बाद उंगलियों की मदद से या फिर रूई से बालों पर घी लगाना शुरू करें. उंगलियों से सिर की सतह पर घी लगाना ज्यादा फायदेमंद होता है. 

नमी के लिए 

अगर आपके बाल भी जरूरत से ज्यादा रूखे-सूखे (Dry Hair) हैं तो आप घी शहद के साथ मिलाकर बालों पर लगाएं. सबसे पहले जरूरत के अनुसार घी कटोरी में निकाल लें और कुछ बूंदे शहद की मिलाएं. इस मिश्रण को बालों की जड़ों से सतह पर लगाने के बाद धो लें. आपके बालों में चमक तो दिखेगी ही, साथ ही उन्हें नमी मिलेगी और वे आसानी से ही साफ हो जाएंगे. 

बालों को बढ़ाने के लिए 

हेयर ग्रोथ (Hair Growth) में घी अत्यधिक फायदेमंद साबित होता है. इसे बालों पर लगाने के लिए नारियल के तेल के साथ बराबर मात्रा में मिलाकर सिर पर लगाएं. इसे रातभर बालों में लगाकर रखें या फिर बाल धोने से एक घंटे पहले लगा लें. 

स्कैल्प की खुजली दूर करना 


सिर की सतह या कहें स्कैल्प पर कई कारणों से खुजली हो सकती है. इस खुजली को दूर करने के लिए घी से हेयर पैक (Hair Pack) बनाएं. घी को कटोरी में हल्का गर्म करें और इसमें बराबर मात्रा में बादाम का तेल मिला लें. इसे बालों पर लगाएं. सिर धोते समय गुलाब जल बालों में डालकर हल्का मलें और फिर पानी से सिर को अच्छी तरह धो लें. स्कैल्प की खुजली दूर हो जाएगी. इस नुस्खे को आप हफ्ते में 2 बार भी आजमा सकते हैं. 

स्किन को करना है डीप क्लीन तो घर पर बनाएं ये 4 फेस पैक, चेहरा होगा साफ और दिखने लगेगी चमक 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com