How to throw used sanitary pads : पीरियड्स (Periods) शुरू होने से लेकर खत्म होने तक साफ सफाई रखना जितना जरूरी है. उतना ही जरूरी है कि जो सेनेटरी पैड्स (sanitary napkins) यूज किए गए हैं उन्हें भी सही तरीके से डिस्पोज यानी कि फेंका जाए. अक्सर लोग ये गलती करते हैं कि सेनेटरी पेड्स को सिर्फ पॉलिथीन में करके फेंक देते हैं या दूसरे कचरों के साथ मिलाकर फेंक देते हैं. जबकि सेनेटरी पैड्स फेंकना का भी एक सही तरीका होता है, जिसे प्रेक्टिस में लाकर आप अपने घर को भी कीड़ों और बैक्टीरिया से सेफ रख सकते हैं. पैड्स या टैम्पॉन्स आप जो भी यूज करते हैं, उन्हें फेंकना का सही तरीका (Tips To Dispose Sanitary Pads) जान लीजिए.
ऐसे फेंके सेनेटरी पैड्स | Tips To Dispose Sanitary Pads
- सेनेटरी पैड्स या टैम्पॉन्स को फेंकने के लिए एक अलग ही डस्टबिन रखें. इस डस्टबिन का सामान सूखे और गीले कचरे से अलग ही फेंके.
- पैड्स या टैम्पॉन्स को सीधे डस्टबिन में न फेंके. उन्हें पहले पेपर में अच्छे से लपेट लें. उसके बाद ही उन्हें फेंके. ऐसा करने से सेनेटरी पैड्स पूरे समय बंद रहेंगे. उनकी बदबू वाले बैक्टीरिया और कीड़े आपके घर पर जमा नहीं होंगे.
- पैड्स या टैम्पॉन्स को पूरे सप्ताह भर इकट्ठा करने के बाद एक साथ फेंकने की बजाए उन्हें हर दिन डिस्पोज करें. ताकि घर में गंदगी न भरी रहे.
- जिस भी बिन में आप सेनेटरी पैड्स फेंकते हैं. उसका ढक्कन अच्छे से बंद होना चाहिए. ताकि, उनकी बदबू पूरे घर में न फैले साथ ही गंदगी खुले में न नजर आए.
- सेनेटरी नैपकिन या टैम्पॉन को कभी फ्लश करने की गलती न करें. ये दोनों ही चीजें फ्लश के रास्ते में अटक जाती हैं. जिससे बाथरूम चौक होने की संभावनाएं बहुत ज्यादा होती हैं.
- अगर आप कहीं बाहर नैपकिन चेंज करने वाली हैं तो अपने साथ हमेशा पेपर का टुकड़ा साथ रखें. नैपकिन को हमेशा उसी में लपेट कर फेंके. अगर पेपर नहीं है तो टॉयलेट में मौजूद पेपर नैपकिन को यूज कर सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं