
How to stop thumb sucking: छोटे बच्चों में अंगूठा चूसना एक आम आदत है. खासकर जब बच्चा एक साल का होता है, तो यह आदत बिल्कुल सामान्य मानी जाती है. लेकिन अगर आपका बच्चा 3 साल का हो गया है और अब भी अंगूठा चूस रहा है, तो यह चिंता का विषय हो सकता है. मामले को लेकर पीडियाट्रिशियन निमिशा अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में बच्चों की डॉक्टर बताती हैं, अगर बच्चे का अंगूठा चूसना उसके दांतों की बनावट (जड़बे) को बिगाड़ रहा है, या उसकी बोलने की क्षमता पर असर डाल रहा है, तो समय रहते यह आदत छुड़वाना जरूरी है. इसके लिए डॉक्टर ने कुछ खास टिप्स भी शेयर की हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में-
कैसे छुड़ाएं बच्चे की अंगूठा चूसने की आदत?
डॉक्टर निमिशा अरोड़ा बताती हैं, सबसे पहली बच्चे को बार-बार टोकने या डांटने से बचें. ऐसा करने से बच्चा और ज्यादा बार अंगूठा चूसने लगेगा. दरअसल, बार-बार टोकने से बच्चे को लग सकता है कि उसे आपकी ज्यादा अटेंशन मिल रही है. इससे अलग बार-बार मना करने से बच्चा चिड़चिड़ा या नाराज भी हो सकता है. इसलिए अंगूठा चूसने पर बच्चे को टोकने से बचें.
फिर क्या करें?
नंबर 1- बच्चे को रिवॉर्ड देंपीडियाट्रिशियन बताती हैं, अगर बच्चा कुछ घंटों तक अंगूठा नहीं चूसता है, तो उसे कोई छोटा रिवॉर्ड दें. रिवॉर्ड में चॉकलेट या टॉफी न दें. इसके बजाय उसे कोई किताब, रंग भरने की डायरी, या 15 मिनट का एक्स्ट्रा खेलने का समय दें. इससे बच्चा खुश होगा और अगली बार और ज्यादा देर तक अंगूठा नहीं चूसने की कोशिश करेगा. इस तरह धीरे-धीरे ये आदत सुधर सकती है.
नंबर 2- बच्चे को समझेंकई बार बच्चा स्ट्रेस या डर के कारण अंगूठा चूसता है. जैसे स्कूल में डांट मिलना, किसी दोस्त से लड़ाई हो जाना, या घर का माहौल तनावपूर्ण होना. ऐसे में बच्चे से प्यार से बात करें और उसका डर या परेशानी समझने की कोशिश करें.
नंबर 3- बच्चा कब अंगूठा चूसता है, यह नोट करेंइन सब से अलग ध्यान दें कि बच्चा कब सबसे ज्यादा अंगूठा चूसता है. जैसे- सोते समय, अकेले में या तनाव में? फिर उसी समय उसे कोई और काम में व्यस्त करें, जैसे कहानी सुनाना या गले लगाना. इससे बच्चे का ध्यान भटकेगा और इस तरह भी ये आदत धीरे-धीरे छूटने लगेगी.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं