Hair care tips : आजकल बूढ़े, बच्चे जवान हर कोई झड़ते बालों से परेशान है. हर कंघी में अगर आपके 100 से अधिक बाल निकल आते हैं तो मतलब आपके बालों को अच्छा पोषण नहीं मिल पा रहा है. या फिर शरीर में हार्मोनल बदलाव हुए हैं. कारण ये भी हो सकता है कि आपने तनाव ज्यादा ले लिया है. हेयर फॉल (hair fall) के पीछे कई वजहें हो सकती हैं जिसमें से कुछ का जिक्र हमने कर दिया है. अगर आप चाहती हैं कि बाल की सेहत अच्छी बनी रहे और कम उम्र में टकले ना हों तो अपनी डाइट (hair care diet) में थोड़ा बदलाव कर लीजिए.
बालों का झड़ना कैसे रोकें | How to stop hair fall
अंडा है बेस्टअगर आप अपने बालों को सेहतमंद बनाए रखना चाहती हैं तो सुबह के नाश्ते में अंडा या फिर उससे बना आमलेट खा सकती हैं. इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन (protein) पाया जाता है जो बालों को मजबूती प्रदान करता है. इसे नियमित रूप से खाना शुरू कर दीजिए.
पालक खाएंबालों को हमारे आयरन की सख्त जरूरत है जिसकी भरपाई आप पालक के साग को खाकर कर सकती हैं. इससे बालों के झड़ने की समस्या कम होगी. पालक के अलावा आप और भी हरी सब्जियों को अपने आहार का हिस्सा बनाइए.
विटामिन सीबालों की ग्रोथ के लिए अपनी डाइट में विटामिन सी (vitamin c) वाले फूड को शामिल करिए. यह आयरन को एब्जॉर्ब करने का काम करता है. नींबू, संतरा, कीवी आदि खट्टे फलों को अपने खाने में शामिल कर लीजिए. यह बाल और स्किन दोनों को चमकदार बनाते हैं.
अखरोट दे पोषणअखरोट एक ऐसा ड्राई फ्रूट्स (dry fruits) जो बालों को संपूर्ण पोषण देता है. यह बाल को घना बनाने का काम करता है. आपको बता दें कि बाल की सेहत को बेहतर रखने के लिए ओमेगा 3 फैटी एसिड (omega 3 fatty acid) का सेवन करना चाहिए. बादाम और अलसी के बीज में ये भरपूर मात्रा में पाया जाता है.
गाजर जूस है अच्छाअगर आप अपने बालों का गिरना रोकना चाहती हैं गाजर के जूस (carrot juice) को पीना शुरू कर दीजिए. यह पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इसके अलावा कच्चा सलाद जरूर खाएं. इसके अलावा वो सारे फूड खाएं जो विटामिन ए से भरपूर होता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं