विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2023

बस एक आइस क्यूब और कपड़ों से जिद्दी दाग गायब, यकीन नहीं होता तो ये हैक ट्राई करके देख लीजिए

How to remove stains from clothes: क्या आपके भी पसंदीदा कपड़े पर दाग है और कई जद्दोजहद के बाद भी नहीं छूट रहे तो ये हैक ट्राई करके देखिए, 10 मिनट में बन जाएगा काम.

बस एक आइस क्यूब और कपड़ों से जिद्दी दाग गायब, यकीन नहीं होता तो  ये हैक ट्राई करके देख लीजिए
Hack To Remove Stains From Clothes: कपड़े के जिद्दी दाग ऐसे हटाएं.

Stain Removal Tips from Clothes: हमें अक्सर सिखाया जाता है कि गर्म पानी, डिटर्जेंट और स्क्रबिंग कपड़े साफ करने के तरीके हैं. लेकिन कुछ एक्सेप्शन भी देखने को मिलते हैं. प्रोटीन (protein) के दाग उनमें से एक है. कई बार टमाटर के दाग धोने पर और भी पक्के हो जाते हैं. ऐसे में (stain on clothes) डिटर्जेंट और गर्म पानी काम नहीं आते. इस परिस्थिति में जो आपके (stain removal tips) काम आएगा वो है बर्फ (how ice remove stain from clothes) का टुकड़ा. जी हां अगर आपके कपड़े पर कोई जिद्दी दाग लग गया है जो जाने का नाम ही नहीं ले रहा तो बस उस पर बर्फ का टुकड़ा रगड़ कर देखें. यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा. 

कपड़े के जिद्दी दाग ऐसे हटाएं | How To Remove Stubborn Stains From Clothes

  • सबसे पहले एक आइस क्यूब लें.
  • अब उस कपड़े को लें जिस पर दाग लगा है.
  • इसके बाद जिस जगह पर दाग लगा है उस पर बर्फ के टुकड़े से रब करें.
  • 2 से 3 मिनट तक रब करने के बाद बचे हुए आइस क्यूब को 5 से 10 मिनट तक दाग वाले जगह पर छोड़ दें.
  • पूरे बर्फ के पिघलने का इंतजार करें.
  • जैसे ही बर्फ पिघल जाए, कपड़े को धूप में सुखने के छोङ दें.
  • आप देखेंगे कि दाग का निशान पहले से बहुत कम चुका है. 
  • इस हैक से आप ना सिर्फ ताजा दाग बल्कि कई समय पुराने जमे दाग को भी चुटकियों में हटा सकते हैं. खुद भी ट्राई करें और दूसरों को भी बताएं ये जादुई राज.

                                                                                            (प्रस्तुति- रौशनी सिंह)

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com