
Kitchen Sink Cleaning: किचन के सिंक पर बर्तन धोए जाते हैं, सब्जियां और फल साफ करने के लिए सिंक का इस्तेमाल होता है और कभी-कभार सफाई का कपड़ा भी सिंक में धो लिया जाता है. लेकिन, सिंक ही अगर गंदा पड़ा हो तो घिन्न आने लगती है. सिंक पर पानी के दाग भी लग जाते हैं जिससे सिंक बेहद पुराना भी नजर आता है. ऐसे में किचन के सिंक को सही तरह से साफ करना बेहद जरूरी होता है. अलशी हैक्स नाम के अकाउंट पर शशांक अलशी ने ऐसा ही एक हैक (Cleaning Hack) शेयर किया है जिसे आजमाने पर गंदे सिंक (Dirty Sink) की चकाचक सफाई हो जाती है. आप भी अपने घर के गंदे सिंक को साफ करने के लिए इस हैक को आजमा सकते हैं.
किचन सिंक की कैसे करें सफाई | How To Clean Kitchen Sink
किचन सिंक को साफ करने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच नमक लें, एक चम्मच बेकिंग सोडा (Baking Soda) लें और उसमें थोड़ा नींबू का रस और डिशवॉशिंग लिक्विड मिला लें. इस मिश्रण को एकसाथ मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को सिंक पर लगाकर ब्रश की मदद से सिंक की सफाई कर लें. आपको नजर आएगा कि सिंक चमकने लगा है.
ये नुस्खे भी आ सकते हैं काम- सिंक की सफाई करने के लिए वाइट विनेगर का इस्तेमाल किया जा सकता है. सफेद सिरका (White Vinegar) लेकर सिंक पर अच्छे से छिड़क लें. कुछ देर रखने के बाद सिंक को जूने से घिसकर साफ करना शुरू करें. सिंक साफ हो जाता है.
- सफेद सिरका को पानी में मिलाकर इस पानी से सिंक की सफाई करें. विनेगर का यह घोल सिकं पर लगे पानी के दागों को भी हटा देगा.
- सिंक का ऊपरी हिस्सा साफ करना आसान होता है लेकिन सिंक के अंदर के पाइप को साफ करने में दिक्कत होती है. ऐसे में गर्म पानी को पाइप में डालने पर गंदगी तो हटती ही है, साथ ही कॉकरोच (Cockroach) या कीड़े-मकौड़े होंगे तो वो भी मर जाएंगे.
- अगर सिंक के अंदर की सफाई करनी है तो नीम के पत्तों को पानी में उबालकर इस पानी को सिंक पर उड़े दें. इससे कीटाणु दूर हो जाते हैं. किचन के सिंक की इस तरह सफाई करना बेहद आसान और असरदार है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं