
Pencil and Crayon Marks on Walls: छोटे बच्चे हर वक्त कुछ नया करने की फिराक में रहते हैं. हालांकि, अपनी इस आदत के चलते कई बार वे ऐसा कुछ कर जाते हैं, जो बड़े लोगों के लिए परेशानी का कारण बन जाता है. ऐसी ही एक परेशानी है दीवारों पर पेंटिंग बना देना. बच्चों के हाथ में जैसे ही पेंसिल या कलर आते हैं, वे इससे दीवारों पर पेंट करना शुरू कर देते हैं. अब, बच्चों के लिए तो ये सिर्फ एक खेल है, लेकिन उनका ये खेल पेरेंट्स के लिए बड़ा सिरदर्द बन जाता है. साफ-सुथरी दीवारों पर पेंसिल, क्रेयॉन, वॉटरकलर और स्केच पेन के दाग पूरे घर के लुक को खराब कर देते हैं. ऐसे में अगर आपके घर की दीवारों पर भी बच्चों ने इस तरह की पेटिंग बना दी है, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है.
गौरतलब है कि दीवार से पेसिंल और कलर के ये दाग साफ करने के लिए हर बार पेंट कराना संभव नहीं होता है. ऐसे में यहां हम आपको एक बेहद कमाल का हैक बता रहे हैं. इस हैक की मदद से आप आसानी से दीवारों पर मौजूद इन निशानों को साफ कर सकते हैं.
क्या है ये कमाल का हैक?
दीवार से पेंसिल और कलर के निशान साफ करने का ये हैक फेमस सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर दिप्ती कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. अधिक कमाल की बात यह है कि इसके लिए आपको बहुत अधिक पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं होगी.
दीवार से इस तरह साफ करें पेंसिल, क्रेयॉन, वॉटरकलर और स्केच पेन से निशान- इसके लिए दिप्ती कपूर कोई भी सफेद रंग का टूथपेस्ट लेने की सलाह देती हैं.
- टूथपेस्ट को ब्रश की मदद से पेसिंल या कलर पर अच्छी तरह लगाएं.
- इसके बाद एक साफ कपड़े को गीला कर लें.
- इस कपड़े से टूथपेस्ट को रगड़ते हुए साफ करें.
- ऐसा करने से टूथपेस्ट के साथ-साथ दीवार से कलर और पेसिंल के निशान भी साफ हो जाएंगे.
इस तरह आप बिना अधिक खर्चा किए और बिना दीवार की पॉलिश या पेंट को नुकसान पहुंचाए, इन दागों को साफ कर सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं