घर पर इस तरह बनाएं हल्दी से क्लेंजर, चेहरा साफ ही नहीं होगा बल्कि दिखेगा निखरा हुआ 

Turmeric Cleanser: चेहरे पर बेदाग निखार पाने के लिए इस तरह बनाएं हल्दी का क्लेंजर. मिनटों में होगा तैयार और त्वचा पर दिखेगा कमाल का असर. 

घर पर इस तरह बनाएं हल्दी से क्लेंजर, चेहरा साफ ही नहीं होगा बल्कि दिखेगा निखरा हुआ 

Haldi For Glowing Skin: त्वचा को निखार देता है हल्दी का क्लेंजर. 

Skin Care: हल्दी को उसके औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है. ना सिर्फ खानपान में बल्कि स्किन केयर में भी हल्दी का कई अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल किया जाता है. हल्दी (Turmeric) के एंटीबैक्टीरियल गुण और एंटी-ऑक्सीडेंट्स इसे त्वचा के लिए परफेक्ट बनाते हैं. इस चलते ही ना सिर्फ आयुर्वेद में बल्कि स्किन केयर प्रोडक्ट्स में भी हल्दी को जमकर शामिल किया जाता है. हल्दी को यूं तो आपने कई बार फेस पैक बनाकर इस्तेमाल किया ही होगा, अब जानिए हल्दी से क्लेंजर (Haldi Cleanser) बनाने का तरीका.

इन 4 वजहों से महिलाओं का वजन बढ़ता है तेजी से, जानिए किस तरह Weight Gain को रोक सकती हैं आप 

निखरी त्वचा के लिए हल्दी का क्लेंजर | Turmeric Cleanser For Glowing Skin 

हल्दी और दूध 

हल्दी और दूध को साथ मिलाकर भी त्वचा के लिए क्लेंजर तैयार किया जा सकता है. इस क्लेंजर को बनाने के लिए 2-3 चम्मच दूध (Milk) में चुटकीभर हल्दी मिला लें. इसे चेहरे पर हल्के हाथ से मलें और चेहरा धो लें. इस मिश्रण को चेहरे पर 10-12 मिनट लगाकर भी रखा जा सकता है. यह मिश्रण त्वचा को निखारता है, फ्री रेडिकल्स की छुट्टी कर देता है और दाग-धब्बे हल्के करने में भी असरदार है. 

हल्दी और दही 

एंटी-ऑक्सीडेंट्स, एंटीबैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर इस क्लेंजर से स्किन की अशुद्धियां दूर होती हैं और चेहरे पर प्राकृतिक चमक नजर आने लगती है. एक कटोरी लें और उसमें आधा चम्मच हल्दी के साथ ही एक से 2 चम्मच भरकर दही मिला लें. इससे चेहरे पर 5 मिनट मसाज करें और फिर धो लें. यह क्लेंजर डेड स्किन सेल्स को हटाने में भी कारगर है. 

c0hfb6gg

हल्दी और एलोवेरा 

एक चम्मच एलोवेरा जैल में एक छोटा चम्मच हल्दी मिलाकर क्लेंजर तैयार किया जा सकता है. इस क्लेंजर को चेहरा धोने के लिए इस्तेमाल करें. इस मिश्रण को फेस पैक (Face Pack) की तरह भी लगाया जा सकता है. इसे 10 मिनट चेहरे पर लगाकर रखें और फिर धोकर छुड़ा लें. 

हल्दी और संतरे का छिलका 

एक कटोरी में एक चम्मच संतरे के छिलके का पिसा हुआ पाउडर डालें. अब इसमें एक छोटा चम्मच हल्दी और एक चम्मच भरकर शहद मिला लें. इसे चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथ से मलते हुए 6 से 7 मिनट बाद छुड़ा लें. 

990s6rq8

सुबह की ये 5 आदतें वजन घटाने में करती हैं मदद, आप भी इन्हें लाइफस्टाइल का बना सकते हैं हिस्सा 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.