Homemade neem soap benefits : गर्मियों में पिंपल्स (Pimples) और एक्ने की समस्या काफी आम है, इनसे छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के जतन करते हैं और महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई बार ये प्रोडक्ट्स भी पिंपल्स से छुटकारा देने में मदद नहीं कर पाते हैं, ऐसे मे कुछ नेचुरल इंग्रीएंट्स ही राहत पहुंचाते हैं. ऐसा ही एक नेचुरल इंग्रीएंट है नीम. ऐसा ही एक नेचुरल इंग्रीएंट है नीम. नीम (Neem) के अंदर एंटी बैक्टीरियल (anti bacterial) और एंटी फंगल गुण भी मिलते हैं, जो एक्ने और पिंपल्स से राहत पहुंचाते हैं. मार्केट में कई सारे नीम फेसवॉश और साबुन मौजूद हैं, लेकिन आप नीम के साथ घर पर नेचुरल तरीके से साबुन तैयार करना चाहते हैं तो वो भी काफी आसान है. आइए होममेड नीम सोप (Home Made Neem Soap) बनाने का तरीका जान लेते हैं.
एक्सपर्ट ने बताया गर्मी में पीएंगे यह पीले रंग का पानी तो लू रहेगी कोसों दूर, एनर्जी बनी रहेगी भरपूरहोममेड नीम Soap बनाने का तरीका
- सबसे पहले नीम की पत्तियों को डंठल से अलग कर लें और फिर उन्हें अच्छे से साफ कर लें. अब इन्हें मिक्सर में डालें और साथ में थोड़ा पानी भी डालें और इसका पेस्ट तैयार कर लें. इसमें विटामिन ए की एक टैबलेट को तोड़कर मिला दें.
- अब ग्लिसरीन soap बेस को पैन में डालकर पिघला लें और उसमें नीम वाला पेस्ट मिला दें.
- अब इस मिक्सचर को साबुन बनाने वाले सांचे में डालें और फ्रिज में रखकर जमा दें. नीम का साबुन तैयार है.
नीम साबुन के फायदे
- नीम के साबुन से स्किन अंदर से क्लीन होती है और इसकी इंप्योरिटीज दूर होती हैं.
- नीम एंटी बैक्टीरियल होता है इसलिए इसे यूज करने से इंफेक्शन का खतरा कम होता है.
- नीम में एंटीसेप्टिक गुण मिलते हैं तो ये दाग-धब्बों (Spots) को दूर करने में मदद करता है.
- नीम के एंटीबैक्टीरियल गुण पिंपल्स और एक्ने की समस्या से छुटकारा दिलाने में भी मददगार हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं