विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2023

नीम की साबुन बनाने के लिए चाहिए सिर्फ ये 3 चीजें और फिर पाएं बेदाग त्वचा के साथ चमकता चेहरा

How to make neem soap at home in hindi : चेहरे पर मुंहासे और दाग बहुत ज्यादा हैं, तो परेशान ना हो. आप यह नीम की साबुन (neem soap) घर में बनाकर इस्तेमाल करें. कुछ ही दिनों में चेहरा हो जाएगा बेदाग.

नीम की साबुन बनाने के लिए चाहिए सिर्फ ये 3 चीजें और फिर पाएं बेदाग त्वचा के साथ चमकता चेहरा
Benefits of neem soap for skin : कहते हैं सबसे अच्छी साबुन गर्मियों में नीम की है. चलिए जानते हैं उसके फायदे.

Homemade neem soap benefits : गर्मियों में पिंपल्स (Pimples) और एक्ने की समस्या काफी आम है, इनसे छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के जतन करते हैं और महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई बार ये प्रोडक्ट्स भी पिंपल्स से छुटकारा देने में मदद नहीं कर पाते हैं, ऐसे मे कुछ नेचुरल इंग्रीएंट्स ही राहत पहुंचाते हैं. ऐसा ही एक नेचुरल इंग्रीएंट है नीम. ऐसा ही एक नेचुरल इंग्रीएंट है नीम. नीम (Neem) के अंदर एंटी बैक्टीरियल  (anti bacterial) और एंटी फंगल गुण भी मिलते हैं, जो एक्ने और पिंपल्स से राहत पहुंचाते हैं.  मार्केट में कई सारे नीम फेसवॉश और साबुन मौजूद हैं, लेकिन आप नीम के साथ घर पर नेचुरल तरीके से साबुन तैयार करना चाहते हैं तो वो भी काफी आसान है. आइए होममेड नीम सोप (Home Made Neem Soap) बनाने का तरीका जान लेते हैं.

एक्सपर्ट ने बताया गर्मी में पीएंगे यह पीले रंग का पानी तो लू रहेगी कोसों दूर, एनर्जी बनी रहेगी भरपूर
j79ivja8
बढ़े हुए कॉलेस्ट्रोल को कम करने में एक मसाला दिखाता है असर, यह छोटी चीज बड़ी दिक्कत करती है दूर 

होममेड नीम Soap बनाने का तरीका

  • सबसे पहले नीम की पत्तियों को डंठल से अलग कर लें और फिर उन्हें अच्छे से साफ कर लें. अब इन्हें मिक्सर में डालें और साथ में थोड़ा पानी भी डालें और इसका पेस्ट तैयार कर लें. इसमें विटामिन ए की एक टैबलेट को तोड़कर मिला दें.
  • अब ग्लिसरीन soap बेस को पैन में डालकर पिघला लें और उसमें नीम वाला पेस्ट मिला दें. 
  • अब इस मिक्सचर को साबुन बनाने वाले सांचे में डालें और फ्रिज में रखकर जमा दें. नीम का साबुन तैयार है.

नीम साबुन के फायदे

  • नीम के साबुन से स्किन अंदर से क्लीन होती है और इसकी इंप्योरिटीज दूर होती हैं.
  • नीम एंटी बैक्टीरियल होता है इसलिए इसे यूज करने से इंफेक्शन का खतरा कम होता है.
  • नीम में एंटीसेप्टिक गुण मिलते हैं तो ये दाग-धब्बों (Spots) को दूर करने में मदद करता है.
  • नीम के एंटीबैक्टीरियल गुण पिंपल्स और एक्ने की समस्या से छुटकारा दिलाने में भी मददगार हैं. 
Video :  शादी के 13 साल बाद इंद्रनील सेनगुप्ता से तलाक लेंगी बरखा बिष्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com