विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2022

DIY DIYA : वेस्ट Tape roll से बनाएं दीया घर पर, यहां जानें आसान विधि 

DIY : दीपावली में लोग मिट्टी के दीये, चाइनीज दीये, कैंडल आदि की सजावट करते हैं. कुछ लोग ये सारी चीजें बाजार से खरीदकर लाते हैं तो कुछ घर पर वेस्ट सामान से बनाते हैं.

DIY DIYA : वेस्ट Tape roll से बनाएं दीया घर पर, यहां जानें आसान विधि 
Diwali decoration : हम अक्सर टेप यूज करने के बाद उसके रोल को फेक देते हैं वेस्ट समझकर.

Dipawali Diya : दीपावली को बस 6 दिन बाकी हैं. इसकी तैयारियों ने और जोर पकड़ लिया है. दीये और झालरों की खरीददारी लोगों ने शुरू कर दी है. दीपावली में लोग मिट्टी के दीये, चाइनीज दीये, कैंडल आदि की सजावट करते हैं. कुछ लोग ये सारी चीजें बाजार से खरीदकर लाते हैं तो कुछ घर पर वेस्ट सामान से बनाते हैं. इस आर्टिकल में आज हम आपको वेस्ट टेप रोल (waste tape roll diya) से दीया बनाना बताएंगे, तो देर किस बात की चलिए जानते हैं.

वेस्ट टेप रोल से दीया कैसे बनाएं

- हम अक्सर टेप यूज करने के बाद उसके रोल को फेक देते हैं वेस्ट समझकर. जबकि इसका इस्तेमाल आप दीया बनाने में कर सकती हैं.

- आपको इसे बनाने के लिए टेप रोल, गोल्डन कार्ड स्टॉक और ग्लू चाहिए. सबसे पहले आप गोल्ड कार्ड पेपर को रोल पर अंदर बाहर चिपका देना है. फिर इसके बेस पर भी एक गोल कार्ड पेपर काटकर चिपका देना है, जैसे वीडियो में दिखाया गया है. इसके बाद आपको गोल्डन पेपर की पत्तियां बनाकर स्टेपल कर देना है. फिर इन्हें ग्लू की मदद से वेस्ट रोल की चारों ओर चिपका देना है. अब आप अपने हिसाब से घर के किसी कोने में सुंदर ढंग से सजा सकती हैं. आपकी इस कलाकारी की सभी की तारीफ भी मिलेगी.

- आपको बता दें कि दीपावली इस बार 24 अक्टूबर दिन सोमवार को पड़ रही है. वहीं, धनतेरस 23 को, गोवर्धन पूजा 25 और भाई दूज 26 को मनाया जाएगा. 

कैटरीना कैफ और सिद्धांत चतुर्वेदी 'फोन भूत' के प्रमोशन में आए नज़र

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com