विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2021

Immunity: बच्चा ना हो बार-बार बीमार, तो इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए अपनाएं ये 5 कमाल की चीजें

बच्चों की इम्यूनिटी (Immunity) स्ट्रॉन्ग बनाने और उन्हें रोगों से बचाने के लिए दादी-नानी के घरेलू नुस्खे बड़े ही कारगर साबित होते हैं. तो चलिए जान लेते हैं इन सर्दियों में अपने बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए कौन से नुस्खे अपनाने हैं. 

Immunity: बच्चा ना हो बार-बार बीमार, तो इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए अपनाएं ये 5 कमाल की चीजें
Immunity : चलिए जान लेते हैं इन सर्दियों में अपने बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए कौन से नुस्खे अपनाने हैं. 
नई दिल्ली:

पिछले करीब दो सालों से इम्यूनिटी बढ़ाने वाली दवाओं का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है. कोरोना काल में लोग अपनी इम्यूनिटी (Immunity) को बढ़ाने के लिए तरह तरह के विटामिन सप्लीमेंट्स और दवाओं का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. सर्दियों के समय में संक्रामक बीमारियां का खतरा बढ़ जाता है, ऐसे में बच्चों को लेकर हमारी चिंताएं बढ़ जाती हैं. बच्चों की इम्यूनिटी स्ट्ऱॉन्ग बनाने और उन्हें रोगों से बचाने के लिए दादी-नानी के घरेलू नुस्खे बड़े ही कारगर साबित होते हैं. तो चलिए जान लेते हैं इन सर्दियों में अपने बच्चों की इम्यूनिटी (Immunity) बढ़ाने के लिए कौन से नुस्खे अपनाने हैं. 

इन चीजों से बढ़ेगी बच्चों में इम्युनिटी | These things will increase immunity in children

हल्दी दूध
बच्चे दूध पीने में काफी आनाकानी करते हैं लेकिन दूध न ही सिर्फ ढेरों विटामिन्स और प्रोटीन का भंडार है बल्कि इसमें इम्यूनिटी बढ़ाने की भी क्षमता होती है. ये क्षमता और भी बढ़ जाती है जब आप दूध में हल्दी मिला देते हैं, इसके साथ थोड़ा शहद भी ऐड कर लें ताकि आपके नन्हे मुन्ने को इसका स्वाद अच्छा लगे. इन्यून सिस्टम मजबूत करने के लिए हल्दी बेहद फायदेमंद है.

o82epgho


तुलसी-अदरक का रस 
हमारे देश में तुलसी का पौधा घर घर में पाया जाता है. बच्चों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए भी ये तुलसी काम आएगी. आप तुलसी के कुछ पत्ते लें उनका रस निकाल लें, अब इसमें थोड़ा सा अदरक का रस मिला लें, थोड़ा शहद मिलाकर अपने बच्चे को सुबह के वक्त पिलाए ये उसे सर्दी-जुकाम से बचाएगी और रोध प्रतिरोधक क्षमता विकसित करेगी.

ginger juice

बादाम छुहारा मिल्‍क शेक

छुहारा एक ऐसा ड्राई फ्रूट है जो औषधीय गुणों से भरपूर होता है. इसे आप रात भर भीगो के रख दें, इसके साथ भिगोए हुए बादाम को पीस पर मिल्क शेक बना लें ये आपके बच्चे को टेस्टी भी लगेगा और उसकी इम्यूनिटी (Immunity) भी बेहतर करेगा

मुनक्का

मुनक्के में एंटी-ऑक्सीडेंट्स के साथ ही पोटैशियम होता है. इसके अलावा भी बीटा कैरोटीन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन और बी कॉम्प्लेक्स विटामिन मुनक्के में अच्छी मात्रा में मिलता है. ये इम्यूनिटी बूस्टर का काम करता है साथ ही हड्डियों को भी स्ट्रांग बनाता है. आप बच्चों को भिगो कर मुनक्का दे सकते हैं.

4jc01dv8

Photo Credit: iStock

शहद

बच्चे के दूध में चीनी की जगह शहद का इस्तेमाल करें. शहद में न ही सिर्फ विटामिन ए, बी और सी मिलता है बल्कि इसमें आयरन, पोटेशियम, कैल्शियम जैसे भी तत्व होते हैं. शहद बच्चों को कई तरह की संक्रामक बीमारियों से बचाने का काम करता है, लिहाजा आप रोजाना बच्चे को शहद दें.

7s38qeug

Photo Credit: iStock

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Home Remedies To Boost Immunity, Immunity Boosters For Children, बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाने के घरेलू नुस्खे, Immunity, Immunity Booster Food, Immunity Boost Tips