विज्ञापन

केमिकल वाला केला हो सकता है आपके लिए हानिकारक, जान लें इसे पहचानने का तरीका

केला ऐसा फल है जो ज्यादातर लोगों को पसंद होता है. इसे खाने के कई फायदे भी होते हैं. इससे शरीर कई बीमारियों से भी बचा रहता है मगर क्या आपको पता है एक तरह के केला खाने से आपको कई नुकसान भी हो सकते हैं.

केमिकल वाला केला हो सकता है आपके लिए हानिकारक, जान लें इसे पहचानने का तरीका
Chemical Banana Health Problems : आपको तुरंत पता चल जाएगा कि ये केला केमिकल से पकाया गया है या खुद पका है.

Chemical Banana: केले के कई फायदे होते हैं. इसमें इतने पोषक तत्व होते हैं कि ये शरीर को एकदम फिट रखने में मदद तो करता ही है साथ ही उसे एनर्जी (Energy) भी देता है. ऐसा कोई भी शख्स नहीं होगा जो केले के फायदों से वाकिफ न हो. पर क्या आपको पता है केला आपको नुकसान भी पहुंचा सकता है. नहीं हम ज्यादा केले खाने के नुकसान के बारे में बात नहीं कर रहे हैं बल्कि हम बात कर रहे हैं केमिकल (Chemical) की वजह से जिन केलों को पकाया जाता है. जब केले (Banana) को केमिकल की वजह से पकाया जाता है तो ये आपके शरीर के लिए बहुत हानिकारक बन जाता है. अगर आप अपने शरीर को केमिकल वाले केले से बचाना चाहते हैं तो इसे पहचानने का एक आसान सा तरीका जान लीजिए. इससे आपको तुरंत पता चल जाएगा कि ये केला केमिकल से पकाया गया है या खुद पका है. आइए आपको इस उपाय के बारे में बताते हैं.

भीगे बादाम या अखरोट खाते हैं आप रोजाना तो यह जान लीजिए किसे खाना होगा ज्‍यादा फायदेमंद, वरना चेहरे का ग्‍लो हो जाएगा गायब

केले का जल्दी पकाने के लिए कई खतरनाक केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है. ये केमिकल शरीर के लिए बहुत नुकसानदायक होते हैं. आपको पहले इन केमिकल्स के बारे में बताते हैं.

कैल्शियम कार्बाइड (Calcium Carbide)
केले को पकाने के लिए कैल्शियम कार्बाइड का इस्तेमाल किया जाता है. इससे केला बहुत जल्दी पक जाता है. जब इसका इस्तेमाल किया जाता है तो इससे केले का स्वाद तो बदल ही जाता है साथ ही रंग भी थोड़ा अलग लगने लगता है. जिससे आप पहचान सकते हैं कि केले को केमिकल से पकाया गया है.

एथिलीन गैस (Ethylene Gas)
केले को पकाने के लिए एथिलीन गैस का भी इस्तेमाल किया जाता है. इससे भी केला बहुत जल्दी पक जाता है.

सोडियम हाइड्रॉक्साइड (Sodium Hydroxide)
सोडियम हाइड्रोक्साइड का जब इस्तेमाल किया जाता है तो इसका स्वाद पर बहुत जल्दी असर पड़ता है. साथ ही ये एक मजबूत क्षारीय पदार्थ है.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: iStock



कैसे करें पहचान (How To Identify)
अगर केले को पकाने के लिए कार्बाइड का इस्तेमाल किया जाता है तो इससे केले के छिलके पर सफेद धब्बे दिख सकते हैं. साथ ही केले का रंग एकदम चमकीला और अट्रैक्टिव हो जाता है. वहीं अगर कोई केला नेचुरली पकता है तो उससे रंग हल्का और नॉर्मल होता है. इसका इस्तेमाल करने से केले का स्वाद भी थोड़ा कड़वा हो जाता है.

प्राकृतिक तरीके से पकाएं केला (How To Ripe Banana Naturally)
अगर आप थोड़े कम पके हुए केले ले आए हैं तो परेशान होने की जरुरत नहीं है आप उसे घर में पका सकते हैं. इसके लिए एक फॉयल पेपर में लपेटकर रख दें. इससे 1-2 दिन में केले अपने आप पक जाएंगे.

एक दिन में खाएं कितना केला ( How Much Banana Good)
वैसे तो कहा जाता है कि लोगों को एक दिन में 1-2 केले ही खाने चाहिए. अगर आप वर्कआउट करते हैं तो केले की मात्रा बढ़ा सकते हैं. मगर नॉर्मल अगर आप केला खा रहे हैं तो दिन में 1-2 केले ही खाएं. क्योंकि केला आपका वजन बढ़ा सकता है और इसमें कार्बोहाइड्रेट-शुगर की मात्रा भी ज्यादा होती है.

केले के फायदे (Banana Benefits)
केला शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसमें कई पोषक तत्व होते हैं जो पूरे शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. केले में प्रोटीन, कार्ब्स, फाइबर, मैग्नीशियम, कॉपर होते हैं जो कई तरह की समस्या को दूर करते हैं. साथ ही रोजाना केला खाने से पाचन क्रिया एकदम ठीक रहती है. ये वजन कम करने से लेकर वजन बढ़ाने तक सभी में मदद करता है. केले का सेवन दिल के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. केले का सेवन कई तरह से किया जा सकता है. वजन बढ़ाने के लिए आप बनाना शेक बनाकर भी पी सकते हैं. उससे शरीर को बहुत ताकत भी मिलती है. साथ ही अगर इसमें ड्राई फ्रूट्स और चना मिला दिया जाए तो दिन की प्रोटीन की पूर्ति भी हो सकती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com