विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2024

होंठ फट रहे हैं और खून भी आ रहा है तो नारियल के तेल और एलोवैरा जैल से बनाएं यह लिप बाम, एक रात में हो जाएंगे कोमल-गुलाबी लिप्स

How to cure chapped lips fast : सर्दी में आपके होंठ भी बुरी तरह फट गए हैं तो परेशान ना होइए. नारियल के तेल और एलोवेरा से यह लिप बाम तैयार करके लगाइए. हो जाएंगे एकदम ठीक.

होंठ फट रहे हैं और खून भी आ रहा है तो नारियल के तेल और एलोवैरा जैल से बनाएं यह लिप बाम, एक रात में हो जाएंगे कोमल-गुलाबी लिप्स
How to heal dry lips : घर पर बनाइए यह लिप बाम.

Dry lips care home remedy :- सर्दियां सभी को बहुत पसंद होती है, पर सर्दियों में सबसे बढ़ी समस्या होती है ड्राई स्किन की. सर्दियों में त्वचा बहुत बेजान हो जाती है. अपनी स्किन का ध्यान तो हम अच्छे क्रीम और मॉइश्चराइजर लगा कर लेते हैं . पर होंठ के फटने की समस्या (miracle cure for chapped lips) बहुत परेशान करती है. आप सही मात्रा में पूरे दिन पानी नहीं पीते या अपनी जीभ बार बार होंठ पर लगाते हैं, तो होंठ  बहुत जल्दी फट जाते है. बाम लगाने से भी यह समस्या दूर नहीं होती है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप नारियल तेल का उपयोग कर सकते हैं. कुछ ऐसे तरीके हैं, जिससे आप फटे होंठ (cure chapped lips overnight) को सही और गुलाबी बना सकते हैं.

महिलाओं के लिए देसी औषधि है यह छोटे बीज, रूके हुए पीरियड्स के अलावा 5 बीमारियों में है कारगर

फटे होंठ  हो सकते हैं ठीक लगाए इस तरह से नारियल तेल :- नारियल तेल मॉइश्चराइजर का बहुत अच्छा स्त्रोत जिसके कारण होंठ पर नारियल का तेल लगाने से होंठ  सॉफ्ट हो जाते हैं. यह होंठ पर नमी बनाए रखता है. जिससे फटे होंठ की जलन कम हो जाती है और वह कोमल हो जाते हैं. 

नारियल तेल को किसी भी समय आप अपने होंठ पर लगा सकते हैं.  इस में एन्टीबैक्टीयल और एंटीसेप्टिक तत्व पाए जाते हैं. जो होंठ की फटी स्किन को ठीक करने में मदद करता है.

नारियल तेल से बनाएं लिप मास्क | how to make lip balm with coconut oil 

सामग्री -
एक चम्मच नारियल तेल 
एक छोटा चम्मच एलोवरा 
एक छोटा चम्मच शहद 
आधा टुकड़ा कच्ची हल्दी 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: iStock

लिप मास्क बनाने का तरीका | How to make lip mask


सबसे पहले कच्ची हल्दी के टुकड़े को गैस पर थोड़ा सेक ले. घीयाकस कर लें
नारियल के तेल को थोड़ा सा गर्म करें और इसमें कच्ची हल्दी को मिला दें. फिर शहद और एलोवेरा मिला दें . मिक्स करने के बाद एक शीशे के जार में स्टोर कर लें और फ्रिज में रख दें.
मास्क लगाने से पहले लिप्स को स्क्रब करें. उसके लिए चीनी और नीबू के रस को लिप्स पर हलके हाथों से मसाज करें . फिर गीले कपड़े से साफ करें. इसके बाद लिप्स मास्क को लगाए यह एक दिन छोड़ के एक दिन लगाएं. 

Latest and Breaking News on NDTV

लिप्स के लिए क्रीम बनाने का तरीका | How to make cream for lips

गुलाब की कुछ पत्तियां लें (6 से 8 )
एक चम्मच नारियल का तेल लें
एक चम्मच एलोवेरा जैल लें 
आधा चम्मच नीबू का रस

गुलाब की पत्तियों को धो कर सूखा दें. सूखने के बाद पत्तियों को पीस लें. अब पत्तियों के पाउडर को नारियल तेल. नीबू के रस और एलोवेरा जैल में मिला लें और इस मिश्रण को तीन से चार घंटों के लिए रख दें. आपकी लिप क्रीम तैयार हो जाएगी. इस क्रीम से आपके लिप्स हाइड्रेट रहते हैं. इस क्रीम में विटामन ए और सी और एंटीऑक्टडेंट्स होते हैं जो होंठ को फटने से बचाते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com