विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2023

सर्दी आते ही फटने लगे हैं होंठ तो घर की ये 5 चीजें लगाना कर दें शुरू, मुलायम हो जाएंगे Chapped Lips 

Soft Lips Home Remedies: अगर मौसम बदलने के साथ ही आपके होंठ भी कटना-फटना शुरू हो गए हैं तो यहां बताए घरेलू नुस्खे आपके बड़े काम आएंगे. 

सर्दी आते ही फटने लगे हैं होंठ तो घर की ये 5 चीजें लगाना कर दें शुरू, मुलायम हो जाएंगे Chapped Lips 
Chapped Lips Home Remedies: होंठों को मुलायम बना देती हैं घर की ही कुछ चीजें. 

Lip Care: होठों की स्किन बेहद कोमल होती हैं और इसकी लेयर भी कम होती हैं. ऐसे में होठों पर मौसम का असर सबसे पहले नजर आने लगता है. मौसम ठंडा होने लगता है तो शुष्क हवाएं चलना शुरू हो जाती हैं और शुष्क हवाएं होठों को सख्त बनाने लगती हैं इससे होंठ कटना-फटना शुरू हो जाते हैं और छूने पर खुरदुरे महसूस होते हैं. ऐसे में होंठों को एकबार फिर मुलायम (Soft Lips) बनाने में घर की ही कुछ चीजें बेहद काम आती हैं. इन चीजों से सोफ्ट लिप्स पाने की इच्छा पूरी कर सकते हैं आप. 

हफ्ते में एक बार लगा लिया यह फेस पैक तो निखर जाएगा चेहरा, शहद और दही आते हैं काम

मुलायम होंठ पाने के घरेलू नुस्खे | Home Remedies To Get Soft Lips 

एलोवेरा 

होंठों को मुलायम बनाने में एलोवेरा का असर बेहतरीन नजर आता है. एलोवेरा की पत्ती से ताजा एलोवेरा का गूदा निकालें और उसे तकरीबन 2 घंटे फ्रिज में रखें. अब इस ठंडे-ठंडे जैल को होंठों पर लगाएं और कम से कम 10 मिनट लगाकर रखने के बाद ठंडे पानी से धो लें. 

रूखे-सूखे बालों को मुलायम बनाते हैं ये हेयर मास्क, केले, दूध और शहद से बनकर हो जाएंगे तैयार 

नारियल का तेल 

कटे-फटे होंठों की दिक्कत दूर करने में नारियल का तेल (Coconut Oil) भी बेहद असरदार है. 2 बूंद नारियल के तेल को होंठों पर लगाएं और कम से कम 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. होंठों को हुआ डैमेज भी ठीक होने लगता है. 

शहद 

मॉइश्चराइजिंग गुणों से भरपूर शहद को फटे होंठ मुलायम बनाने के लिए लगाया जा सकता है. उंगली में थोड़ा सा शहद लें और कुछ देर लगाए रखने के बाद धोकर हटा लें. 

चुकुंदर का रस 

गुलाबी होंठ पाने के लिए आप चुकुंदर का रस (Beetroot Juice) होंठों पर लगा सकते हैं. चुकुंदर के रस में एलोवेरा जैल डालकर लगाने पर होंठों को जरूरी नमी भी मिलती है. 

दूध 

दूध में गुलाबजल डालें और इसे रूई की मदद से होंठों पर लगाकर रखें. कुछ देर बाद होंठ धोकर साफ कर लें. होंठ चमक जाएंगे और मुलायम भी होने लगेंगे. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com