विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2023

इन 2 फलों को खाने पर कम हो सकता है बढ़ा हुआ यूरिक एसिड का लेवल, शरीर से निकल जाएगा गंदा Uric Acid

Uric Acid Home Remedies: यूरिक एसिड कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का कारण बनता है. ऐसे में कुछ फल हैं जो बढ़े हुए यूरिक एसिड को कम करने में असरदार साबित होते हैं. 

इन 2 फलों को खाने पर कम हो सकता है बढ़ा हुआ यूरिक एसिड का लेवल, शरीर से निकल जाएगा गंदा Uric Acid
Fruits For Uric Acid: इस तरह कम होगा बढ़ा हुआ यूरिक एसिड का लेवल. 

Uric Acid: शरीर में जहां-तहां दर्द उठने लगा है, घुटने सूज गए हैं, हाथ-पैरों की उंगलियों के जोड़ों में दर्द रहता है और पेशाब संबंधी दिक्कतों से दोचार होना पड़ रहा है तो हो सकता है आपके शरीर में यूरिक एसिड बढ़ गया है. यूरिक एसि़ड एक तरह का पदार्थ है जो प्यूरिन नामक तत्व के जरूरत से ज्यादा सेवन से शरीर में बढ़ता है. यूरिक एसिड को किडनी फ्लश करके निकाल देती है, लेकिन यूरिक जरूरत से ज्यादा बढ़ जाए तो किडनी को इसे शरीर से बाहर करने में दिक्कत होने लगती है. इस कारण यूरिक एसिड के क्रिस्टल्स जोड़ों (Joints) में जमना शुरू हो जाते हैं. यहां जानिए ऐसे कौनसे फल हैं जिनका सेवन यूरिक एसिड के स्तर (Uric Acid Level) को कम करने में असरदार साबित होता है. 

चेहरे से डेड स्किन हटाकर उसे फेशियल जैसा निखार देते हैं घर पर बने ये 4 स्क्रब, लगाने के मिनटों बाद ही दिख जाता है असर 

यूरिक एसिड कम करने वाले फल | Fruits To Reduce Uric Acid

सेब 

शरीर से गंदा यूरिक एसिड कम करने के लिए सेब खाया जा सकता है. सेब (Apple) खाने पर यूरिक एसिड लेवल्स में गिरावट देखी जाती है. सेब फाइबर से भरपूर होते हैं और फाइबर को यूरिक एसिड कम करने वाला माना जाता है. सेब में मैलिक एसिड भी होता है जो यूरिक एसिड कम करने में असर दिखाता है. 

vqqfmegg

Photo Credit: Photo: iStock

होठों के कालेपन से हैं परेशान तो कॉफी में यह एक चीज मिलाकर लगाना कर दीजिए शुरू, Pink Lips पा लेंगे आप

चेरीज 

फलों में चेरीज भी शरीर के लिए बेहद फायदेमंद साबित होती हैं. चेरीज में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो यूरिक एसिड कम करने में मदद करते हैं. जर्नल आर्थिराइटिस एंड रिमोटोलॉजी में छपी एक स्टडी के अनुसार, चेरीज खाने वाले लोगों में गाउट (Gout) के खतरे को कम पाया गया. गाउट यूरिक एसिड बढ़ने के कारण होने वाली समस्या है जो पैरों को प्रभावित करती है. इससे पैरों का आकार बदला हुआ दिखता है और सूजन भी हो जाती है. 

ct747rhg

Photo Credit: Pixabay

ये नुस्खे भी आते हैं काम 
  • अदरक की चाय भी यूरिक एसिड के लेवल्स को कम करने में मददगार साबित होता है. सेवन के लिए अदरक (Ginger) के टुकड़े को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटें और उसे पानी में उबालकर पिएं. अदरक की चाय यूरिक एसिड के लेवल को कम करने में मदद करती है. 
  • पानी का पर्याप्त मात्रा में सेवन करते रहना भी यूरिक एसिड कम करने में सहायक साबित होता है. इससे किडनी को शरीर से टॉक्सिन निकालने में मदद मिलती है. 
  • विटामिन सी का सेवन यूरिक एसिड कम करने में फायदे देता है. संतरा और नींबू विटामिन सी से भरपूर होते हैं. इनका सेवन शरीर से यूरिक एसिड घटाने में अच्छा असर दिखाता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

'जरा हटके जरा बचके' की सक्सेस पार्टी में विक्की-सारा ने मचाया धमाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com