विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2023

पिंपल्स एक रात में हो जाएंगे गायब, बस इन दो नुस्खों को कर लीजिए अप्लाई

Home remedy : हर कोई चेहरे पर निकले पिंपल से नफरत करता है और इससे तुरंत छुटकारा पाना चाहता है क्योंकि यह लुक को खराब करता है और दाग भी छोड़ जाता है.

पिंपल्स एक रात में हो जाएंगे गायब, बस इन दो नुस्खों को कर लीजिए अप्लाई
बेकिंग सोडा को नींबू के रस या पानी के साथ मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. फिर इसे पिंपल पर अप्लाई कर लीजिए.

Gharelu nuskhey pimple ke : आपके चेहरे के बीच में एक बड़ा दाना निकलने से ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता, खासकर तब जब आपको किसी पार्टी या शादी में जाना हो. हर कोई चेहरे पर निकले पिंपल से नफरत करता है और इससे तुरंत छुटकारा पाना चाहता है क्योंकि यह लुक को खराब करता है और दाग भी छोड़ जाता है जिसे हल्का होने में समय लग जाता है. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे नुस्खे बताने वाले हैं जिससे एक रात में ही पिंपल गायब हो जाएगा.

पिंपल से छुटकारा पाने के उपाय

1- ब्लैक टी बैग (tea bag) को गर्म पानी में दो मिनट तक भिगोकर रखें. फिर इस टी बैग को निकालें और इसे कुछ देर ठंडा होने के लिए छोड़ दीजिए और पिंपल पर रखें.

2jmlck0o

2- 2 से 3 लहसुन की कलियों को पीसकर पिंपल पर लगाएं. इसे दिन में 2 से 3 बार दोहराएं और रात भर के लिए छोड़ दें. फिर अगली सुबह पानी से पेस्ट को साफ कर लें. आप देखेंगे पिंपल हल्का पड़ चुका होगा.

k4dlpamo

3- पपीते (papaya) को पीसकर उसमें आधा चम्मच शहद मिलाकर पिंपल पर लगाएं. इस नुस्खे को दिन में दो बार दोहराएं. इससे भी आपको पिंपल से एक दिन में छुटकारा मिल जाएगा.

ovn3jmt

डाइटीशियन अंबिका डनडोना से जानिए गर्मियों में ज्वार की रोटी खाने के फायदे और सही तरीके

4- बेकिंग सोडा (baking soda) को नींबू के रस या पानी के साथ मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. फिर इसे पिंपल पर अप्लाई कर लीजिए. अच्छे रिजल्ट के लिए इसे दिन में दो बार लगाएं. रात में तो जरूर लगाएं. इस नुस्खे से भी आपको जल्द ही छुटकारा मिल जाएगा.

fm97k0i8

5- सफेद टूथपेस्ट (toothpaste) को फुंसी पर लगाएं, सूखने दें और धो लें. इसे दिन में 3 से 4 बार दोहराएं. आप इसे रात भर भी रख सकते हैं और सुबह धो सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें की टूथपेस्ट जैल वाला ना हो.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

विक्की कौशल, करण जौहर और अन्य लोग 'मेरे मेहबूब मेरे सनम' की रैप अप पार्टी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com