विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2023

7 दिनों में वजन 10 किलो तक हो सकता है कम, बस रोज चबाने होंगे ये काले भूरे बीज

Flax seeds for weight loss : वजन बहुत ज्यादा बढ़ गया है तो वह खाना शुरू कर दें जो हम बता रहे हैं, फिर वेट होगा आपके कंट्रोल.

7 दिनों में वजन 10 किलो तक हो सकता है कम, बस रोज चबाने होंगे ये काले भूरे बीज
How to eat flax seeds : वजन कम करना चाहते हैं तो बस करना होगा यह.

Flax seeds benefits : अधिक वजन सेहत के लिए दुश्मन से कम नहीं है. जरूरत से ज्यादा वजन बढ़ने से कई तरह की बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है. इसके साथ जीवनशैली से संबंधित परेशानियां घर करने लगती हैं. यह व्यक्तित्व के लिए भी निगेटिव साबित हो सकता है. वजन कम करने के लिए लोग एक्सरसाइज से लेकर डाइटिंग तक अपनाते हैं लेकिन नतीजा मन के अनुकूल कम हीं होता है. अलसी वजन कम करने में मददगार साबित हो सकता है. अच्छे रिजल्ट के लिए बस इसका सही तरीके से उपयोग करना जरूरी है.

Giloy की पत्ती से इस गंभीर बीमारी को किया जा सकता है कंट्रोल, बस जानना होगा खाने का सही तरीका
flax seeds are rich in omega 3 fatty acids

Photo Credit: iStock

चश्मे को साफ करने का सही तरीका लीजिए जान, ग्लास लेंस से दूर रहेंगे Germs

अलसी खाने से पेट की चर्बी कम होती है क्या | Does eating flaxseed reduce belly fat?

सुपर फूड से कम नहीं


पोषक तत्वों और सेहत के लिए वरदान अलसी सुपर फूड से कम नहीं है. यह एमिनो एसिड, ओमेगा 3 फैटी एसिड, फाइबर, प्रोटीन और लिग्रान से भरपूर होती है और डाइजेशन को सुधारता है. अलसी के बीजों में थायमिन, कॉपर, मैग्नीशियम, फास्फोरस जैसे खनिज भरपूर मात्रा में होती हैं.यह कैंसर, डायबिटीज, हृदय रोग के खतरे को कम करती है.

भूख कम करता है म्यूसिलेज


अलसी में म्यूसिलेज नाम का फाइबर होता है. इससे भूख कम लगती है. वजन कम करने के लिए भले ही कार्ब्स कम करना फायदेमंद हैं लेकिन प्रोटीन की ज्यादा जरूरत होती है. सौ ग्राम अलसी के बीजों में अठारह ग्राम प्रोटीन होता है. इससे सेल्स व मसल्स की रिपेयरिंग में मदद मिलती है. कई रिसर्च में सामने आया है कि हर दिन एक चम्मच अलसी के पाउडर के सेवन से वजन कम करने में मदद मिलती है.

flax seeds are rich in omega 3 fatty acids

Photo Credit: NDTV Food

कैसे करें अलसी का सेवन


अलसी को पेय या पाउडर के रूप लिया जा सकता है. एक चम्मच अलसी के पाउडर को एक गिलास पानी में डाल कर दो या तीन मिनट तक उबालें इसमें नींबू या गुड़ डाल कर पीएं. अलसी के बीजों को ड्राई रोस्ट कर पाउडर बना लें.  इसे सलाद या स्मूदी के साथ लें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

'पोन्नियिन सेल्वन 2' मूवी रिव्यू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लाइफस्टाइल, अलसी, Lifeestyle
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com