विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2022

हेयर स्पा कराने के लिए पार्लर जाने की नहीं है जरूरत इस होम मेड क्रीम से बाल होंगे शाइनी और सॉफ्ट

Hair care tips : बाल से जुड़ी समस्याओं के लिए घरेलू उपाय अपनाएं जो उन्हें नेचुरल शाइन और मजबूती प्रदान करेंगे. तो चलिए जानते हैं कैसे घर पर हेयर स्पा करें, इसके लिए क्या सामग्री के जरूरत पड़ती है.

हेयर स्पा कराने के लिए पार्लर जाने की नहीं है जरूरत इस होम मेड क्रीम से बाल होंगे शाइनी और सॉफ्ट
Hair spa कराने के बाद कुछ दिन तक बालों में तेल ना लगाएं और ना ही कोई हेयर टूल्स.

Natural hair spa : बाल की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लोग तरह-तरह के हेयर ट्रीटमेंट (hair treatment) लेते हैं, इससे कुछ दिन के लिए तो बाल सुंदर नजर आते हैं, लेकिन फिर जस के तस हो जाते हैं. ऐसे में बेहतर है कि बाल से जुड़ी समस्याओं के लिए घरेलू उपाय (home made) अपनाएं जो आपके उन्हेंने नेचुरल शाइन और मजबूती प्रदान करेंगे. तो चलिए जानते हैं कैसे घर पर हेयर स्पा (hair spa) करें इसके लिए क्या सामग्री के जरूरत पड़ती है. ये नेचुरल ट्रीटमेंट आपके बालों की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे.

नेचुरल हेयर स्पा कैसे करें

- आपको बता दें कि घर पर स्पा करने के लिए आपको 1/2 दूध, 1 कप- एलोवेरा जेल, 2 चम्मच नारियल का तेल, 2 चम्मच शहद और 1 अंडा.

- अब आपको इन सभी सामग्रियों को एक बाउल में मिला लेना है फिर अपने बालों को गीला करना उसके बाद इन्हे अच्छे से सुखा लीजिए फिर तैयार नेचुरल क्रीम को ब्रश की मदद से लगा लीजिए.

- जब क्रीम बाल में अच्छे ढ़ंग से लग जाए तो उसे 30 मिनट के लिए लगा रहने दें. इस दौरान बाल में हाथ बिल्कुल ना लगाएं. इसके बाद बाल धुल लीजिए हल्का गरम पानी से. आपको बता दें इससे हेयर डैमेड, रूसी, ड्राईनेस, दो मुंहे बाल से निजात मिल जाएगी. 

- एक बात क्रीम लगाने के बाद आप बालों में कोई हेयर प्रोडक्ट जैसे- कर्लर, स्ट्रेटनर आदि का इस्तेमाल ना करें. कुछ दिनों के लिए हेयर ऑयलिंग ना करें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

नोरा फतेही का दिखा जलवा, व्‍हाइट बॉडीकॉन आउटफिट में आईं नजर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com