
Delhi metro enquiries : दिल्ली की लाइफ लाइन मेट्रो आपकी यात्रा को आसान बनाने में अहम भूमिका निभाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं मेट्रो में सफर करने के अलावा आप उसमें बर्थडे और एनिवर्सरी का सेलिब्रेशन भी कर सकते हैं. जी हां, बिल्कुल आपने सही सुना. आप इसके लिए बुकिंग कैसे कर सकते हैं ये सारी डिटेल हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं, ताकि आप अपने आने जन्मदिन और शादी की सालगिरह अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेट कर सकें.
पुराने ऑफिस में दोबारा से अप्लाई करना है जॉब के लिए, तो इन टिप्स को करिए फॉलो
कैसे करें मेट्रो की बुकिंग बर्थडे और एनिवर्सरी के लिए
1- आप अपने बर्थडे को बैंक्वेट और होटल में मनाने की बजाए इस बार मेट्रो में सेलिब्रेट करिए. इसके लिए आपको सबसे पहले 20 हजार की सिक्योरिटी मनी जमा करनी होगी.
2- मेट्रो में बर्थडे और एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के लिए चार्जेज घंटे के हिसाब से देने होते हैं. पर आवर लगभग 5 से 10 हजार देने पड़ेंगे.आपको बता दें कि बुकिंग करते समय जमा सिक्योरिटी मनी बाद में वापस कर दी जाती है.
3- बता दें कि आप केवल एक कोच या फिर पूरी ट्रेन भी बुक कर सकते हैं. वहीं, आप सेलिब्रेशन में कम से कम 45 और ज्यादा से ज्यादा 150 लोग को शामिल कर सकते हैं.
4- आप जिस कोच की बुकिंग करते हैं उसमें सीआरपीएफ के जवान तैनात होते हैं. आपको बता दें कि मेट्रो की बुकिंग चार्जेज स्टेशन की दूरी के हिसाब से चुकाने पड़ सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं