विज्ञापन

क्या आपको भी सनस्क्रीन लगाने से चेहरे पर निकल आते हैं मुंहासे, तो जानिए यहां पर इसे अप्लाई करने का सही तरीक़ा

Skin problem solution : हम आपको यहां पर सनस्क्रीन लगाने के सही तरीके के बारे में बताने वाले हैं जिससे आपको स्किन से जुड़ी परेशानी नहीं होगी. 

क्या आपको भी सनस्क्रीन लगाने से चेहरे पर निकल आते हैं मुंहासे, तो जानिए यहां पर इसे अप्लाई करने का सही तरीक़ा
कुछ लोगों की शिकायत होती है कि सनस्क्रीन लगाने से उनके चेहरे पर पिंपल और एक्ने उभर आते हैं.

Sunscreen for skin care : आपकी त्वचा की देखभाल करने का सबसे अच्छा तरीका त्वचा के प्रकार, आनुवंशिकी और पर्यावरण के आधार पर अलग-अलग होगा. हालांकि, त्वचा की सुरक्षा के लिए बनाए गए कुछ उत्पादों के प्रतिकूल प्रभाव हो सकते हैं, जैसे कि मुहांसे और पिंपल निकल आना. अगर आपको लगता है कि सनस्क्रीन की वजह से कील-मुहांसे बढ़ रहे हैं, तो चिंता न करें. हम आपको यहां पर सनस्क्रीन लगाने के सही तरीके के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आपको स्किन से जुड़ी परेशानी का सामना नहीं करना होगा.  

डाइटिशियन ने बताया ब्राइड टू बी के लिए होम मेड ड्रिंक जो स्किन को रखेगा बेदाग और चमकदार, आइए जानते हैं इसकी रेसिपी

क्या होती है सनस्क्रीन | what is sunscreen

सनस्क्रीन भी स्किन लोशन की तरह होती है, जो चेहरे पर एक पतली लेयर बनाती है. ये आपकी स्किन को हानिकारक सूर्य की किरणों से बचाने का काम करती है. आपको बता दें कि सनस्क्रीन को कई ऐसे तत्वो से तैयार किया जाता है, जो आपकी त्वचा को यूवी रेज से बचाने का काम करते हैं. यह क्रीम आपकी स्किन पर केमिकल डिफेंस का काम करती है. इसलिए स्किन एक्सपर्ट सनस्क्रीन लगाने की सलाह देते हैं. 

क्यों निकलते हैं सनस्क्रीन से कील मुंहासे | Why does sunscreen cause acne?

कुछ लोगों की शिकायत होती है कि सनस्क्रीन लगाने से उनके चेहरे पर पिंपल और एक्ने उभर आते हैं. आपको बता दें कि ऐसा चेहरे को अच्छे से क्लीन न करने के कारण होता है और पूरी रात चेहरे पर सनस्क्रीन लगाकर सोने से भी हो सकता है. यह परेशानी उन लोगों को खास तौर से हो सकती है जिनकी स्किन एक्ने प्रोन है. इसलिए सोने से पहले अपनी स्किन को अच्छे से क्लीन कर लीजिए. 

वहीं, जिन लोगों की स्किन बहुत सेंसिटिव है उन्हें सूरज की किरणों से त्वचा को बचाने के लिए नॉन कॉमेडोजेनिक सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए. यह आपकी त्वचा को यूवी किरणों से बचाने के साथ-साथ मुंहासे भी कंट्रोल करने का काम करती है.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com