
Parenting: बच्चे की परवरिश तभी बेहतर तरह से हो पाती है जब उसकी परवरिश में माता-पिता दोनों की हिस्सेदारी होती है. अक्सर बच्चे का व्यवहार दूसरों के साथ कैसा है इसकी जिम्मेदारी मां पर सौंप दी जाती है, लेकिन मां से ज्यादा बच्चे पिता से व्यवहारिक आदतें सीख लेते हैं. खासतौर से पिता मां को कैसे ट्रीट कर रहे हैं या वे किस तरह से सभी से बात करते हैं, यह बच्चे नॉटिस करने लगते हैं. इसी बारे में बता रहे हैं पैरेंटिंग कोच (Parenting Coach) परिक्षित जोबनपुत्रा. पैरेंटिंग कोच ने बताया कि बच्चे की परवरिश में पिता को कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए.
बच्चे को कितनी देर पहनाकर रखना चाहिए डाइपर? डॉक्टर ने बताई Baby Diaper से जुड़ी बेहद काम की बातें
बच्चे की परवरिश में पिता रखें इन बातों का ध्यान
पैरेंटिंग कोच का कहना है कि पिता का बच्चों की मां को यानी अपनी पत्नी को अच्छे से ट्रीट करना जरूरी होता है. पत्नी सबसे पहले कुछ बनाएं तो पति को बच्चों से पहले परोसें और पति अगर घर आए तो बच्चों से पहले उसे अपनी पत्नी को ग्रीट करना चाहिए, हाय या हैलो करना चाहिए. चाहे तो पत्नी (Wife) को हग करें. इसके बाद बच्चे को हैलो कहें या गले लगाएं. जब बच्चा यह देखता है कि मम्मी के लिए पापा इम्पोर्टेंट हैं और पापा के लिए मम्मी इम्पोर्टेंट हैं तो वह बच्चा मम्मी के साथ कभी बुरी तरह से बात नहीं करेगा या मां का अपमान नहीं करेगा.
मां का अपमान करने की ऐसे पड़ती है आदत
अगर बच्चा खुद देखता है कि पापा ने कभी मम्मी को सम्मान नहीं दिया है तो वह खुद मम्मी से कभी अच्छे से बात नहीं करेगा बल्कि तू-तड़ाक करके बात करेगा. बच्चा मां को उल्टा जवाब देने की आदत डाल लेता है या फिर कई बच्चे मां पर हाथ उठा देते हैं क्योंकि उन्होंने बचपन से देखा है कि मम्मी को रिस्पेक्ट नहीं मिली है.
इन बातों का भी रखें ध्यान
- पिता को बच्चों के सामने उनकी मां की तारीफ करनी चाहिए.
- पत्नी अगर कोई गलती करे तो पति (Husband) को बच्चों के सामने कुछ बुरा कहने के बजाय अकेले में बात करनी चाहिए.
- बच्चों के सामने लड़ाई-झगड़ा करने से बचें.
- इस बात का ध्यान रखें कि बच्चों के सामने आप दोनों एकदूसरे की कमियां ना निकालें.
- अगर बच्चों को किसी काम के लिए मना किया जा रहा है तो मम्मी-पापा दोनों की ना होनी चाहिए. किसी एक के हां कह देने से दूसरा बच्चे के सामने विलेन बनने लगता है जोकि सही नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं