विज्ञापन

ट्रांसपेरेंट मोबाइल कवर को कैसे साफ करें? इस ट्रिक से मिनटों में साफ हो जाएगा पीलापन

Hack to Clean Transparent Mobile Cover as Good as New: सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर दीप्ति कपूर ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में एक ऐसी आसान ट्रिक बताई है, जिससे आपका पुराना ट्रांसपेरेंट कवर सिर्फ कुछ मिनटों में नया जैसा दिखने लगेगा. आइए जानते हैं कैसे-

ट्रांसपेरेंट मोबाइल कवर को कैसे साफ करें? इस ट्रिक से मिनटों में साफ हो जाएगा पीलापन
कैसे साफ करें पीला पड़ चुका ट्रांसपेरेंट मोबाइल कवर?

Hack to Clean Transparent Mobile Cover as Good as New: हम सभी के पास एक ट्रांसपेरेंट मोबाइल कवर जरूर होता है जो शुरुआत में चमकदार और क्लियर दिखता है, लेकिन कुछ ही हफ्तों में वह पीला और गंदा पड़ जाता है. ऐसे में ज्यादातर लोग नया कवर खरीद लेते हैं. लेकिन सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर दीप्ति कपूर ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में एक ऐसी आसान ट्रिक बताई है, जिससे आपका पुराना ट्रांसपेरेंट कवर सिर्फ कुछ मिनटों में नया जैसा दिखने लगेगा. आइए जानते हैं कैसे- 

शरीर में विटामिन्स कैसे बढ़ाएं? Doctor Hansaji ने बताए Vitamin B12, Vitamin D और Vitamin C बढ़ाने के तरीके

कैसे साफ करें पीला पड़ चुका ट्रांसपेरेंट मोबाइल कवर?

दीप्ति बताती हैं, अगर आपका मोबाइल कवर हल्का पीला या गंदा हो गया है, तो उसे साफ करने के लिए आपको बस दो चीजों की जरूरत है- बेकिंग सोडा (Baking Soda) और सफेद सिरका (White Vinegar).  

कैसे करें साफ?
  • सबसे पहले कवर पर बेकिंग सोडा छिड़कें.  
  • फिर उस पर थोड़ा सा सफेद सिरका डालें.  
  • इससे हल्का फोम या झाग बनेगा, जो गंदगी को ढीला कर देता है.  
  • अब, एक पुराना टूथब्रश लें और कवर को धीरे-धीरे रगड़ें.  
  • 10–15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें.  
  • आखिर में सादे पानी से धोकर सूखा लें.  

इतना करने के बाद आपका कवर साफ, चमकदार और लगभग नया जैसा दिखेगा.

ज्यादा पुराने या बहुत पीले कवर के लिए दूसरा तरीका  

वहीं, अगर आपका कवर बहुत ज्यादा पीला पड़ चुका है, तो दीप्ति कपूर एक दूसरा उपाय बताती हैं. इसके लिए हाइड्रोजन पेरॉक्साइड (Hydrogen Peroxide 3%) का इस्तेमाल करें.  

  • एक जिप लॉक बैग में कवर रखें और उसमें इतना हाइड्रोजन पेरॉक्साइड डालें कि कवर पूरी तरह डूब जाए.  
  • बैग को अच्छी तरह सील करें और सीधी धूप में 2–3 घंटे के लिए रख दें.  
  • सूरज की यूवी किरणें हाइड्रोजन पेरॉक्साइड के साथ मिलकर पीलेपन को पूरी तरह हटा देती हैं.  
  • इसके बाद कवर को पानी से धो लें और सूखा लें. इतना करते ही आपका कवर बिल्कुल नया जैसा लगेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com