विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2022

Oily Skin से परेशान हैं तो बस लगा लीजिए रसोई की यह चीज, तेल नहीं बल्कि चेहरे पर दिखने लगेगा निखार 

Oily Skin Home Remedies: त्वचा ऑयली हो तो एक्ने और क्लोग्ड पोर्स की दिक्कत भी हो जाती है. ऐसे में रसोई की केवल एक चीज ही आपकी दिक्कत दूर कर सकती है.  

Oily Skin से परेशान हैं तो बस लगा लीजिए रसोई की यह चीज, तेल नहीं बल्कि चेहरे पर दिखने लगेगा निखार 
Oily Skin Face Pack: इस तरह दूर होगा स्किन से एक्सेस ऑयल. 

Skin Care: सुबह उठने पर चेहरा धोने से पहले अगर आपकी त्वचा पर तेल दिखने लगता है तो इसका मतलब है कि आपकी स्किन तैलीय या ऑयली (Oily Skin) है. ऐसा चेहरे पर सीबम के अत्यधिक प्रोडक्शन के कारण हो सकता है. ऑयली स्किन होने पर चेहरे पर क्लोग्ड पोर्स (Clogged Pores) यानी गंदगी जमे रोम छिद्रों की दिक्कत भी होने लगती है, इसके साथ ही एक्ने (Acne) या दाने भी निकलने लगते हैं. अगर आप भी ऑयली स्किन से परेशान हैं तो शहद (Honey) आपके काम आ सकता है. शहद में ऐसे कई गुण पाए जाते हैं जो चेहरे से ऑयल को कम करने में मददगार साबित होते हैं. आइए इसके बारे में विस्तार से जानें. 

नारियल के दूध से बनाया जा सकता है बालों के लिए कमाल का हेयर मास्क, एक-एक लट दिखने लगेगी घनी


ऑयली स्किन के लिए कैसे करें शहद का इस्तेमाल | How To Use Honey For Oily Skin 


ऑयली स्किन के लिए शहद के फायदों की बात करें तो इसमें एंटीबैक्टीरियल एजेंट पाया जाता है जो स्किन पर पनपने वाले कई तरह के बैक्टीरिया को दूर करता है. इसके अलावा शहद में मौजूद एंटी-माइक्रोबियल गुण स्किन को इंफेक्शंस से बचाते हैं. वहीं, शहद बैक्टीरिया को बढ़ने से भी रोकता है. आप शहद को जस का तस भी चेहरे पर लगा सकते हैं या किसी दूसरी सामग्री के साथ मिलाकर फेस पैक (Honey Face Pack) बना सकते हैं. 

शहद और केला 

इस फेस पैक को बनाने के लिए लगभग डेढ़ चम्मच शहद में आधा केला मसलकर डाल दें. चेहरे को धोकर इस फेस पैक को तकरीबन 15 से 20 मिनट लगाकर रखें. इसे आप हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं. यह स्किन को जरूरी नमी देता है और एक्सट्रा तेल को दूर करता है. 

ओट्स और शहद 

तकरीबन 2 चम्मच ओटमील या ओट्स (Oats) लें और उसे मिक्सर में पीसकर पाउडर बना लें. अब कटोरी में ओट्स का पाउडर और उसमें 1 चम्मच भरकर शहद मिला लें. इस तैयार स्क्रब (Scrub) को चेहरे पर हल्के हाथ से लगाएं और फिर धो लें. इसका इस्तेमाल हफ्ते में एक बार ही करें. 

शहद और हल्दी 


ऑयली स्किन पर निखार लाने के लिए इस फेस पैक को तैयार करें. इसे बनाने के लिए एक चम्मच ऑर्गेनिक शहद में आधा चम्मच हल्दी (Turmeric) मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर तकरीबन 20 मिनट लगाए रखने के बाद ठंडे पानी से धो लें. यह चेहरे को निखारने के साथ ही इंफेक्शंस को भी दूर रखता है. 

सुबह खाली पेट पिया जा सकता है आंवले का पानी, जानिए सेहत को इस Amla Water से मिलने वाले फायदे 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

ओरहान अवात्रामणि के साथ नाइट आउट के बाद स्पॉट हुईं जान्हवी कपूर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com