
Strawberry Legs की दिक्कत से छुटकारा दिलाते हैं ये घरेलू उपाय.
Home Remedies: पैरों पर हेयर फोलिकल्स के काले पड़ जाने के कारण वे स्किन पर काले दाने या धब्बों से दिखने लगते हैं. इन धब्बों के कारण स्किन बिलकुल स्ट्रॉबेरी के टेक्सचर की हो जाती है जिस कारण इसे स्ट्रॉबेरी लेग्स (Strawberry Legs) कहते हैं. ज्यादातर यह परेशानी लड़कियों को शेविंग के कारण झेलनी पड़ती है. पैरों को सही तरह से शेव न करने पर हेयर फोलिकल्स बड़े हो जाते हैं और उनमें बैक्टीरिया, गंदगी, तेल और डेड स्किन भर जाती है. इस दिक्कत से कुछ घरेलू उपायों की मदद से निकला जा सकता है और कुछ बातों का ध्यान रखने पर आपको दोबारा ये दिक्कन नहीं झेलनी पड़ेगी.
यह भी पढ़ें
नारियल की मलाई के ये 5 फायदे नहीं जानते होंगे आप, स्वाद और सेहत दोनों में कमाल की होती है Coconut Malai
How To Get Rid Of Mosquitoes: घर के आसपास भी नहीं भटकेंगे मच्छर, ये 5 नेचुरल चीजें हैं मच्छरों की दुश्मन, यूं करें इस्तेमाल
धूम धड़ाके से की ओनर्स ने अपने क्यूट डॉग की शादी, आप भी कुछ कर रहे हैं प्लान तो ऐसे करें तैयारी
स्ट्रॉबेरी लेग्स के घरेलू उपाय | Home remedies for strawberry legs
स्क्रब
स्क्रब या कहें स्किन को एक्सफोलिएट (Exfoliate) करने पर डेड स्किन और बैक्टीरिया निकल जाते हैं. इससे स्किन साफ भी होती है. आप घर पर कॉफी में कोकोनट ऑयल मिलाकर स्क्रब कर सकते हैं. चीनी और शहद का स्क्रब भी किया जा सकता है. ध्यान रहे आप हफ्ते में दो बार से ज्यादा स्क्रब का इस्तेमाल न करें.
एलोवेरा जेल
पैरों पर रोजाना 5 मिनट एलोवेरा जेल लगाए रखना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. इससे पैरों को नमी मिलेगी. पैरों में नमी होने से उनसे डेड स्किन (Dead Skin) अच्छे से हटेगी.
लस्सी
नहाने से पहले कुछ देर लस्सी को पैरों पर लगाए रखें और धो लें. ये स्किन को मुलायम करती है और साथ ही एक्सफोलिएटर की तरह भी काम करती है.
जोजोबा ऑयल
इसके एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण स्किन के बंद रॉम छिद्रों को खोलते हैं और स्किन ड्राइनेस की समस्या से भी निजात दिलाते हैं. इस तेल से अपने पैरों पर मसाज करने से स्ट्रॉबेरी लेग्स की दिक्कत कम होने लगती है.
इन बातों का रखें ध्यान
- पैरों को शेव करने से पहले स्क्रब करें और शेव करने के बाद मोइश्चराइजर लगाना कभी ना भूलें.
- शेव करने के लिए अच्छी शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करना सही रहता है.
- अगर आपका रेजर शार्प नहीं है तो उसे हटा दें.
- आप पैरों पर बॉडी ऑयल भी लगा सकते हैं.
- हमेशा अच्छे क्वालिटी की रेजर का ही इस्तेमाल करें.
- शेव करते समय रेजर को आड़ा-तिरछा ना घुमाएं, सीधी रेखा में शेव करें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.