विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2022

Strawberry Legs: शेविंग के कारण पैरों में पड़ने वाले काले चक्कतों को दूर करेंगे ये 4 घरेलू उपाय, हैं बेहद आसान और असरदार 

Strawberry Legs Home Remedies: शेविंग के कारण ज्यादातर लड़कियों को स्ट्रॉबेरी लेग्स या पैरों में उभरे हुए काले दानों की दिक्कत हो जाती है. इनसे कुछ उपायों से निजात पाया जा सकता है.

Strawberry Legs: शेविंग के कारण पैरों में पड़ने वाले काले चक्कतों को दूर करेंगे ये 4 घरेलू उपाय, हैं बेहद आसान और असरदार 
Strawberry Legs की दिक्कत से छुटकारा दिलाते हैं ये घरेलू उपाय.

Home Remedies: पैरों पर हेयर फोलिकल्स के काले पड़ जाने के कारण वे स्किन पर काले दाने या धब्बों से दिखने लगते हैं. इन धब्बों के कारण स्किन बिलकुल स्ट्रॉबेरी के टेक्सचर की हो जाती है जिस कारण इसे स्ट्रॉबेरी लेग्स (Strawberry Legs) कहते हैं. ज्यादातर यह परेशानी लड़कियों को शेविंग के कारण झेलनी पड़ती है. पैरों को सही तरह से शेव न करने पर हेयर फोलिकल्स बड़े हो जाते हैं और उनमें बैक्टीरिया, गंदगी, तेल और डेड स्किन भर जाती है. इस दिक्कत से कुछ घरेलू उपायों की मदद से निकला जा सकता है और कुछ बातों का ध्यान रखने पर आपको दोबारा ये दिक्कन नहीं झेलनी पड़ेगी.

स्ट्रॉबेरी लेग्स के घरेलू उपाय | Home remedies for strawberry legs

स्क्रब 

स्क्रब या कहें स्किन को एक्सफोलिएट (Exfoliate) करने पर डेड स्किन और बैक्टीरिया निकल जाते हैं. इससे स्किन साफ भी होती है. आप घर पर कॉफी में कोकोनट ऑयल मिलाकर स्क्रब कर सकते हैं. चीनी और शहद का स्क्रब भी किया जा सकता है. ध्यान रहे आप हफ्ते में दो बार से ज्यादा स्क्रब का इस्तेमाल न करें.

एलोवेरा जेल 


पैरों पर रोजाना 5 मिनट एलोवेरा जेल लगाए रखना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. इससे पैरों को नमी मिलेगी. पैरों में नमी होने से उनसे डेड स्किन (Dead Skin) अच्छे से हटेगी.

लस्सी 

नहाने से पहले कुछ देर लस्सी को पैरों पर लगाए रखें और धो लें. ये स्किन को मुलायम करती है और साथ ही एक्सफोलिएटर की तरह भी काम करती है. 

जोजोबा ऑयल 

इसके एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण स्किन के बंद रॉम छिद्रों को खोलते हैं और स्किन ड्राइनेस की समस्या से भी निजात दिलाते हैं. इस तेल से अपने पैरों पर मसाज करने से स्ट्रॉबेरी लेग्स की दिक्कत कम होने लगती है.

इन बातों का रखें ध्यान 

  • पैरों को शेव करने से पहले स्क्रब करें और शेव करने के बाद मोइश्चराइजर लगाना कभी ना भूलें.
  • शेव करने के लिए अच्छी शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करना सही रहता है.
  • अगर आपका रेजर शार्प नहीं है तो उसे हटा दें.
  • आप पैरों पर बॉडी ऑयल भी लगा सकते हैं.
  • हमेशा अच्छे क्वालिटी की रेजर का ही इस्तेमाल करें.
  • शेव करते समय रेजर को आड़ा-तिरछा ना घुमाएं, सीधी रेखा में शेव करें.

  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Healthy Liver: क्या है लिवर और इसमें परेशानी के लक्षण, Family History वाले लोग रखें इन बातों का ध्‍यान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com