Home Remedies: मौसम में जरा सा भी बदलाव हो या बाहर की स्थिति में छोटो-मोटे परिवर्तन, सबसे पहले संपर्क में आती है हमारी त्वचा. चाहे धूल की आंधी चले या फिर घर के आसपास कोई कंस्ट्रक्शन वर्क की वजह से धूल हो असर हम पर ही पड़ता है. मौसम ठंडा या गर्म होने पर भी सबसे पहला असर स्किन पर ही दिखता है. कभी ड्राई कभी ऑयली हो कर स्किन इन बदलावों के साथ बैलेंस करने की कोशिश तो करती है लेकिन कई बार एलर्जी (Skin Allergy) का शिकार भी हो जानती है. इस स्किन एलर्जी (Skin Allergies) के उपाय जानने से पहले आपको इसके कारणों को जान लेना बहुत जरूरी है. स्किन एलर्जी किसी साबुन या परफ्यूम से भी हो सकती है. कोई तेल या क्रीम भी इस एलर्जी का कारण बन सकते हैं. अपने पालतू जानवर के संपर्क में आने पर भी कुछ लोगों को स्किन एलर्जी होती है. इन विभिन्न कारणों से हमारी स्किन प्रभावित होती है.
स्किन एलर्जी के लिए घरेलू उपाय | Home Remedies for Skin Allergies
नारियल तेल में स्किन को मॉइस्चराइज करने के गुण होते हैं. इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी के साथ-साथ एनाल्जेसिक गुण भी हैं जो स्किन को राहत पहुंचाते हैं. नारियल तेल की कुछ बूंदों को उस एरिया पर अप्लाई करें जहां एलर्जी हुई है और कुछ देर बाद उसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें.
एलोवेरा में ऐसी हीलिंग क्वालिटीज होती हैं जो स्किन को राहत देती हैं. रेडनेस या खुजली होने पर या फिर चकत्ते होने पर एलोवेरा लगाया जा सकता है. इसे भी तीन मिनट लगाने के बाद धो लें. एलर्जी से राहत मिलेगी.
सेब का सिरका या फिर एप्पल साइडर विनेगर में कई एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं. लेकिन इसे एलर्जी (Skin Allergy) वाली जगह पर सीधे न लगाएं. पहले इसे पानी में मिलाएं फिर इसके पानी को रूई की मदद से एलर्जी पर लगाएं और कुछ देर बाद धो लें.
तुलसी के औषधीय गुणों से सभी वाकिफ हैं. ये एलर्जी से भी राहत देती है. इसके पत्तों का पेस्ट बना कर एलर्जी पर लगाएं. कुछ देर रखें और फिर धो लें. स्किन पर आई रेडनेस, सूजन या खुजली में इससे राहत मिलती है.
स्किन या मुंह की कोई परेशानी होने पर नीम के उपयोग की सलाह हमेशा दी जाती रही है. इसके औषधीय गुण, एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टी स्किन एलर्जी का उपचार करती है. तुलसी की तरह नीम के पत्तों का पेस्ट बनाकर लगाएं और कुछ देर में धो लें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं