Mosquito Repellent: बदलते मौसम में एकबार फिर मच्छरों का आतंक बढ़ने लगा है. मच्छर कानों के पास तो भिनभिनाते ही हैं, साथ ही इतनी बुरी तरह काट लेते हैं कि नींद और चैन दोनों उड़ जाते हैं. अगर आप भी इन मच्छरों (Mosquitoes) से तंग आ गए हैं और केमिकल वाली दवाओं से मच्छर नहीं भगा पा रहे हैं तो यहां जानिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में जो तेजी से मच्छर भगाने में असर दिखाते हैं. इन घरेलू नुस्खों का मच्छरों पर इतना कमाल का असर दिखता है कि मच्छर आपके घर आने से भी डरने लगेंगे.
बच्चों के दिमाग को तेज बनाती हैं खानपान की ये 5 चीजें, पढ़ा हुआ सब रहने लगता है याद
मच्छरों से छुटाकारा पाने के घरेलू उपाय | Home Remedies To Get Rid Of Mosquitoes
लहसुन आएगा काममच्छर भगाने के लिए लहसुन (Garlic) का इस्तेमाल किया जा सकता है. लहसुन की दुर्गंध से मच्छरों को चिड़ होती है और इसके आस-पास आने से भी मच्छर घबराने लगते हैं. ऐसे में मच्छरों को भगाने के लिए कुछ कच्चे लहसुन लेकर कूट लें. अब एक बोतल में पानी लेकर इन कुटे हुए लहसुन को उसमें डालें और अच्छे से पानी हिला लें. मच्छरों पर इस पानी को छिड़कने पर मच्छर भागने लगेंगे और आपको नहीं काटेंगे. घर के दरवाजे पर और कोनों पर इस पानी को छिड़का जा सकता है.
कपूर मारेगा मच्छरकपूर का इस्तेमाल कई अलग-अलग तरह से किया जा सकता है और इसके फायदे मच्छर भगाने में भी देखे जा सकते हैं. घर के सभी खिड़की और दरवाजे बंद करके कपूर को जलाया जा सकता है. कपूर जलाने के आधे घंटे बाद तक खिड़की और दरवाजों को ना खोलें. कपूर की बदबू मच्छरों को दूर रखती है और मच्छर मरने भी लगते हैं. रोजाना शाम के समय इस तरह कपूर जलाने पर मच्छर नजर नहीं आते हैं.
नीम का तेल छिड़केंसिर पर मंडराते मच्छरों को नीम के तेल (Neem Oil) से भी भगाया जा सकता है. नीम के तेल से कम से कम 3 घंटों तक मच्छर दूर रह सकते हैं. लेकिन, नीम के तेल को स्किन पर सीधा नहीं लगाया जाता बल्कि इसे पानी में मिलाकर इस पानी से हाथ पैर धोए जा सकते हैं. इसके अलावा, नीम के तेल की कुछ बूंदे नारियल के तेल में या फिर बादाम के तेल में मिलाकर इसे स्किन पर मल सकते हैं.
नींबू और लौंग की ट्रिकइस आसान सी ट्रिक से भी मच्छरों को घंटों तक दूर रखा जा सकता है. इसके लिए एक नींबू को आधा काट लें और उसमें कुछ लौंग लेकर धंसा दें. अब इस नींबू को घर में मच्छरों के ठिकानों पर रखें. एक से ज्यादा नींबू (Lemons) इस्तेमाल किए जा सकते हैं. इस तरह नींबू का इस्तेमाल करने पर मच्छर भाग जाते हैं और बार-बार परेशान नहीं करते.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं