विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 08, 2022

Uric Acid की बढ़ी हुई मात्रा को कम करते हैं ये नुस्खे, डाइट और दिनचर्या में इन टिप्स को शामिल करने पर मिलेगा आराम

High Uric Acid Levels: बढ़ा हुआ यूरिक एसिड कई स्वास्थ्य समस्याओं की वजह बनता है. इससे निजात पाने में कुछ घरेलू उपाय व टिप्स आपके बेहद काम आएंगे. 

Read Time: 3 mins
Uric Acid की बढ़ी हुई मात्रा को कम करते हैं ये नुस्खे, डाइट और दिनचर्या में इन टिप्स को शामिल करने पर मिलेगा आराम
Uric Acid Home Remedies: इस तरह कम होगी शरीर से यूरिक एसिड की मात्रा. 

High Uric Acid: यूरिक एसिड एक तरह का नेचुरल वेस्ट प्रोडक्ट है जो प्यूरिन के कारण शरीर में उत्पन्न होता है. जिन फूड में प्यूरिन की अत्यधिक मात्रा पाई जाती है वे यूरिक एसिड के लेवल को बढ़ाने वाले साबित होते हैं. इसके अलावा शरीर भी प्यूरिन को प्रोड्यूस करता है. यूरिक एसिड किडनी से फिल्टर होकर निकलता है लेकिन शरीर में यूरिक एसिड (Uric Acid) की बहुत ज्यादा मात्रा बनने पर यह क्रिस्टल्स के रूप में जोड़ों (Joints) में जमा हो जाता है. इस वजह से यूरिक एसिड बढ़ जाने पर हाथ पैरों में सूजन (Swelling) और जोड़ों के दर्द (Joint Pain) की समस्या होने लगती है. आइए जानें वे कौनसे उपाय और टिप्स हैं जो हाई यूरिक एसिड को कम करने में सहायक हो सकते हैं. 


हाई यूरिक एसिड को कम करने वाले उपाय |  High Uric Acid Control Remedies 


  

ज्यादा से ज्यादा पिएं पानी 


सबसे पहले तो आपको दिनभर हाइड्रेटेड रहने की जरूरत होती है. शरीर में पर्याप्त नमी किडनी से एक्स्ट्रा यूरिक एसिड को फ्लश करने में मदद करती है. इसलिए आपको कम से कम 8 से 10 गिलास पानी दिनभर में जरूर पीना चाहिए. 

शुगर से दूर रहना 

उन चीजों के सेवन से बचें जिनमें अत्यधिक शुगर होती है. खासकर शुगर वाले ड्रिंक्स को पीने से बचें. 

एल्कोहल से परहेज 


अगर आप शराब का सेवन करते हैं तो इसे भी पूरी तरह से बंद कर दें. शराब का सेवन किडनी (Kidney) को नुकसान पहुंचाता है और यूरिक एसिड को फिल्टर होने में मुश्किल आती है. 

विटामिन सी का सेवन 

विटामिन सी (Vitamin C) से भरपूर चीजों को अपनी डाइट (Diet) का हिस्सा बनाएं. संतरा, नींबू, अमरूद और शिमला मिर्च यूरिक एसिड को कम करने में सहायक साबित होते हैं. 

फाइबर से भरपूर चीजें 

विटामिन सी के अलावा फाइबर से भरपूर फूड भी यूरिक एसिड को कम करते हैं. सेब, खीरा, हरी पत्तेदार सब्जियां और कद्दू को अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
रात में करेला क्यों नहीं खाना चाहिए, जानिए यहां पर वजह
Uric Acid की बढ़ी हुई मात्रा को कम करते हैं ये नुस्खे, डाइट और दिनचर्या में इन टिप्स को शामिल करने पर मिलेगा आराम
ये 5 हर्बल पत्तियां हार्ट ब्लॉकेज को देंगी खोल, कभी नहीं पड़ेगा दिल का दौरा
Next Article
ये 5 हर्बल पत्तियां हार्ट ब्लॉकेज को देंगी खोल, कभी नहीं पड़ेगा दिल का दौरा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;