Stomach Worms in Children: खानपान में साफ-सफाई ना होने या गलत-सलत खाते रहने पर बच्चों के पेट में कीड़े हो जाते हैं. इन कीड़ों को इंटेस्टिनल वोर्म (Intestinal Worm) भी कहते हैं. ज्यादातर सड़क किनारे मिलने वाले स्ट्रीट फूड से बच्चों का मन लपलपाने लगता है और माता-पिता भी उनकी इस जिद को बेझिझक पूरा कर देते हैं. लेकिन, इन चीजों में पहले से मौजूद सूक्ष्म कीड़े (Worms) पेट तक पहुंच जाते हैं और पनपने लगते हैं. इस स्थिति में डाक्टरी सलाह और दवाई जरूरी है, साथ ही कुछ खास बातों और खानपान का ध्यान भी रखा जाना चाहिए. खानपान में बदलाव कर पेट के इन कीड़ों (Stomach Worms) को खत्म करने में मदद मिलती है.
बच्चों के पेट के कीड़े खत्म करने के घरेलू उपाय | Deworming Home Remedies For Children
कच्चा पपीता
पपीते पेट के लिए अच्छे माने जाते हैं और आंतों में घूमने वाले बुरे कीड़ों का भी नाश करते हैं. एक चम्मच कच्चे पपीते का रस 4 से 5 चम्मच गर्म पानी में मिलाएं. इसमें एक बूंद शहद की डालें और सुबह-सुबह खाली पेट बच्चे को खाने के लिए दें. इसके अलावा पपीते (Papaya) के बीजों को पीसकर एल गिलास गर्म पानी या दूध के साथ भी पिया जा सकता है.
पेट के कीड़े दूर कने के लिए एक और अच्छा घरेलू उपाय है नारियल. यह शरीर से टॉक्सिन भी निकलता है और पेट में घूमने वाली कीड़ों को भी. नारियल पानी और नारियल का तेल दोनों ही फायदेमंद साबित होते हैं. नाश्ते में एक चम्मच घिसा नारियल खाना या फिर 3 से 4 चम्मच नारियल का तेल पीना भी अच्छा रहता है.
अनानासबच्चों को अनानास (Pineapple) बेहद स्वादिष्ट लगता है इसलिए पेट के कीड़े होने पर उन्हें यह फल खिलाया जा सकता है. अनानास में डाइजेस्टिव एंजाइम भी होते हैं. इसका फायदा पाने के लिए बच्चों को रोज सुबह एक गिलास अनानास का जूस खाली पेट दिया जा सकता है.
अनारचाहे पेट के कीड़ों (Stomach Worms) से छुटकारा पाना हो या पेट से जुड़ी किसी और दिक्कत को दूर करना, अनार एक अच्छा फल साबित होता है. अनार की छाल को पानी में उबालकर रातभर रखा रहने दें और अगली सुबह छानकर बच्चे को खाली पेट पीने के लिए दें. अनार का जूस भी पिया जा सकता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं