विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2023

बालों में आ गई है सफेदी तो, घर पर इस तरह से बनाएं Herbal Hair Color Dye

home made hair dye : आज हम आपको घर पर कैसे हर्बल हेयर डाई बनाएं उसके बारे में बताने जा रहे है, ताकि आप भी अपने बालों को नेचुरल तरीके से काला कर सकें.

बालों में आ गई है सफेदी तो, घर पर इस तरह से बनाएं Herbal Hair Color Dye
Indigo hair color से आप नेचुरल ब्लैक कलर बालों का पा सकती हैं.

Herbal Hair Colour Dye : उम्र का एक ऐसा पड़ाव आता है जब हमारा शरीर कमजोर पड़ने लगता है. चेहरे पर झुर्रियां, आंखों के नीचे काले घेरे, फाइन लाइन और बालों में सफेदी आने लगती है. आम तौर पर ऐसा 40 की उम्र पार करने के बाद होता है लेकिन, आजकल बढ़ते प्रदूषण, तनाव, खराब दिनचर्या के कारण युवावस्था में ही इन सभी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जो कि चिंता का विषय है. ऐसे में आज हम आपको घर पर कैसे हर्बल हेयर डाई बनाएं उसके बारे में बताने जा रहे है, ताकि आप भी अपने बालों को नेचुरल तरीके से काला (natural hair color) कर सकें.  

Health tips : यहां जानिए Coconut Water किन लोगों को नहीं पीना चाहिए

हर्बल हेयर डाई कैसे बनाएं घर पर

- अपने बाल को काला करने के लिए आप हिना को कॉफी के पानी में भिगोकर रात भर रख दीजिए. फिर सुबह में एक लोहे की कढ़ाही को चूल्हे पर गरम कर लीजिए. फिर उसमें लौंग और हल्दी डालकर अच्छे से भून लीजिए. अब लौंग और हल्दी को हिना में अच्छे से मिला दीजिए. 

- अब आप इंडिगो पाउडर (indigo powder) लीजिए हिना के आधा उसमें एक चुटकी नमक मिलाकर पेस्ट तैयार कर लीजिए. अब आप चाहें तो केवल इंडिगो पाउडर बालों में लगा सकती हैं या फिर हिना, ये दोनों ही आपके बालों को काला करने का काम करेंगे. 

- आप चाहें तो हिना, हल्दी और इंडिगो के साथ मिक्स करके एक चुटकी नमक डालकर तुरंत बालों में लगा सकती हैं. इससे भी आपके बालों का रंग काला होगा. आप अगर केवल इंडिगो लगाती हैं तो उसमें नारियल तेल मिक्स करके लगाएं इससे रुखापन कम होगा बालों का. आप ये सारे हर्बल हेयर कलर केवल 45 मिनट के लिए लगाएं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Lifestyle, Home Made Hair Dye, हर्बल हेयर डाई कैसे बनाएं घर पर, Herbal Hair Colour Dye
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com