विज्ञापन

कमजोर और झड़ रहे बाल से हैं परेशान तो अप्लाई करिए ये आदिवासी हेयर केयर पाउडर, काले घने औऱ लंबे हो जाएंगे बाल

सर्दियों में बालों की देखभाल के लिए उचित नमी, तेल मालिश, सही आहार, और गर्मी से बचाव बहुत जरूरी है.

कमजोर और झड़ रहे बाल से हैं परेशान तो अप्लाई करिए ये आदिवासी हेयर केयर पाउडर, काले घने औऱ लंबे हो जाएंगे बाल
आप हफ्ते में एक बार बालों में डीप कंडीशनिंग मास्क भी लगा सकते हैं.

Hair care powder : अगर आप अपने टूटते-झड़ते और असमय सफेद होते बालों से परेशान हैं और चाहते हैं इससे निजात पाना तो हम यहां पर आपको बालों का नैचुरल कलर और मजबूती वापस पाने के लिए एक ऐसा पाउडर बताने जा रहे हैं, जिससे आपके बाल की काया-पलट हो सकती है. तो चलिए बिना देर किए जानते हैं...आदिवासी हेयर केयर प्रोडक्ट (AADIWASI HAIR CARE POWDER) के फायदे और गुण क्या हैं...

Mahakumbh mela 2025 : कुंभ कितने प्रकार के होते हैं, यहां जानिए

बालों को मिलता है प्रोटीन

यह पाउडर पूरी तरह हर्बल है इसमें आंवला, शिकाकाई, रीठा, ब्राह्मी और कपास के फूल का पाउडर मिक्स होता है. ये सारे पोषक तत्व आपके बालों को विटामिन और केराटिन पोषण देते हैं, जो हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देता है. 

यह बालों की जड़ों में नमी बनाए रखता है, इससे रूसी की समस्या से निजात मिलता है. यह बालों के झड़ने और टूटने की परेशानी से निजात दिलाता है. आपको बस इस पाउडर को एक चम्मच लेना है और घोल तैयार करना है, फिर इसे बालों में अप्लाई करना है और हेयर वॉश कर लेना है. 

इस पाउडर को लगाने के बाद अगर आप सोच रहे हैं आपके सफेद बाल काले हो जाएंगे तो ऐसा नहीं है. यह होम मेड हेयर केयर प्रोडक्ट आपके बालों को मजबूती देगा, चमक बढ़ाएगा और नए सफेद बाल होने से रोकेगा. 

इस हेयर केयर पाउडर में खासतौर से केराटिन और प्रोटीन व विटामिन बी12 होता है, जो आपके बाल की जड़ों के लिए जरूरी पोषत तत्व होता है. 

सर्दी में कैसे करें हेयर केयर

  • आप हफ्ते में एक बार बालों में डीप कंडीशनिंग मास्क भी लगा सकते हैं. नारियल तेल, आर्गन ऑयल या बादाम तेल बालों में लगाने से उनकी नमी बनी रहती है.
  • सर्दी में बालों की गरम तेल से हेयर ऑयलिंग जरूर करें. इससे आपके स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है जिससे बाल की नैचुरल शाइन बरकरार रहती है. 
  • हीट स्टाइलिंग का इस्तेमाल कम करें. यदि आपको हेयर स्ट्रेटनिंग या कर्लिंग करनी है, तो हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे का उपयोग करें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com