विज्ञापन

पार्लर में महंगा पड़ेगा Hair Botox कराना, घर पर बिना एक रूपये खर्च किए इस तरीके से कर लीजिए यह हेयर ट्रीटमेंट

इसका तरीका क्या होगा और क्या सामग्री चाहिए इसके लिए आपको आर्टिकल में बताया जा रहा है जिसकी मदद से आप अपने बालों में नई जान फूंक सकती हैं. 

पार्लर में महंगा पड़ेगा Hair Botox कराना, घर पर बिना एक रूपये खर्च किए इस तरीके से कर लीजिए यह हेयर ट्रीटमेंट

Hair Botox treatment at home : बालों की खराब हालत को सुधारने के लिए लोग आजकल हेयर बोटॉक्स करा रहे हैं. स्मोदिंग, केरेटिन के बाद अब यह सौंदर्य की दुनिया में ट्रेंडिंग हेयर ट्रीटमेंट है. हालांकि, यह भी और हेयर ट्रीटमेंट की तरह महंगा है जिसका खर्चा हर कोई नहीं उठा सकता है. लेकिन आप इसे कम पैसे में नैचुरल तरीके से घर पर कर सकती हैं. इसका तरीका क्या होगा और क्या सामग्री चाहिए इसकी जानकारी आपको आर्टिकल में दी जा रही है, जिसकी मदद से आप अपने बालों में नई जान फूंक सकती हैं. 

हमेशा आती रहती है नींद और शरीर रहता है सुस्त तो फिर इस Vitamin की हो गई है कमी, इन फूड्स को खाने से होगी भरपाई

Hair बोटॉक्स घर पर कैसे करें - How to do Hair Botox at home

सबसे पहले आपको हेयर बोटॉक्स क्रीम तैयार करना है जिसके लिए आपको अलसी के बीज- 2 बड़े चम्मच,अरंडी का तेल 1 बड़ा चम्मच , आंवला पाउडर 1 बड़ा चम्मच, करी पत्ता पाउडर 1 बड़ा चम्मच, पानी 1 कप 

क्रीम बनाने की विधि- Method of making cream-

एक छोटे पैन में 1 कप पानी उबाल लीडिए. अब इस उबलते पानी में अलसी के बीज डालिए. अब आप लगभग 5-10 मिनट तक अलसी के बीजों को पानी में उबालने दें और बीच-बीच में चलाते रहें. अब आप तैयर जेल को छलनी का उपयोग करके छान लीजिए. अब कुथ देर ठंडा होने के लिए रख दीजिए. अब एक कटोरे में अरंडी का तेल,आंवला पाउडर और करी पत्ता पाउडर मिलाएं. ठंडा किया हुआ अलसी का जैल कटोरे में डालें और सभी सामग्रियों को ब्लेंडर में पीसकर पतला पेस्ट बना लीजिए, ताकि आसानी से बालों में अप्लाई कर सकें. 

कैसे करें अप्लाई बोटॉक्स क्रीम - How to apply Botox cream

  • अपने बालों को दो भागों में बांट लें.
  • पहले इस हेयर मास्क को स्कैल्प पर लगाएं. 
  • फिर इसे अपने बालों की पूरी लंबाई में समान रूप से अप्लाई करें. 
  • 1 घंटे तक इस जेल को बालों पर लगा रहने दीजिए.
  • जेल को अपने बालों में लगाने के बाद शॉवर कैप से सिर ढक लीजिए. 
  • जेल ड्राई होने के बाद अपने बालों को गुनगुने पानी और शैम्पू से अच्छी तरह धोएं. 
  • अब आपको बालों में स्मूदनेस फील होगी. 

बोटॉक्स के फायदे

- अगर आपके बाल बहुत ज्यादा डैमेज हैं तो इससे रिपेयर हो जाएंगे.

- बालों के झड़ने की परेशानी से भी निजात मिल सकता है.

- बालों में सॉफ्टनेस बढ़ेगी.

- बालों में एक नई शाइन आ जाएगी. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Sawan 2024 Date: इस शुभ योग में होगी सावन की शुरुआत, पंडित से जानें सही तिथि

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
महंगा फर्नीचर खाने लगे हैं दीमक, तो यहां जानिए किस तरह इन Termites से मिलेगा छुटकारा
पार्लर में महंगा पड़ेगा Hair Botox कराना, घर पर बिना एक रूपये खर्च किए इस तरीके से कर लीजिए यह हेयर ट्रीटमेंट
न्यू मॉम इन तरीकों को अपनाएंगी तो परवरिश हो जाएगी एकदम आसान, बच्चा बनेगा स्मार्ट और इटेलिजेंट
Next Article
न्यू मॉम इन तरीकों को अपनाएंगी तो परवरिश हो जाएगी एकदम आसान, बच्चा बनेगा स्मार्ट और इटेलिजेंट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com