Hair Care: मेंहदी को आमतौर पर बाल रंगने के लिए लगाया जाता है लेकिन इसके फायदों की गिनती यहीं तक सीमित नहीं है. आयुर्वेदिक गुणों वाली मेहंदी (Mehndi) बालों की कई समस्याओं की छुट्टी कर सकती है और बालों को बढ़ने में भी मदद करती है. हेयर ग्रोथ के लिए मेहंदी को बालों पर लगाने के कई तरीके हैं. केमिकल वाले प्रोडक्ट्स बालों को पोषण देने का काम कम और डैमेज करने का काम ज्यादा करते हैं. ऐसे में प्राकृतिक मेहंदी का इस्तेमाल हेयर ग्रोथ (Hair Growth) में आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.
बुढ़ापे को रखना है दूर ताकि शरीर रहे जवान तो डाइट में जरूर शामिल करें ये 5 फूड, दुरुस्त रहेंगे आप
हेयर ग्रोथ के लिए मेहंदी | Mehndi For Hair Growth
मेंहदी और आंवला - आधा कप मेहंदी लेकर उसमें 2 चम्मच आंवला पाउडर (Amla Powder) मिला लें. इसमें एक चौथाई कप गुनगुना पानी मिलाकर पेस्ट बना लें.
- इस पेस्ट को गाढ़ा बनाएं जिससे मेहंदी बालों से फिसलती ना रहे.
- अब 12 घंटों के लिए इस मेहंदी को अलग रख दें.
- अगर आप नहीं चाहते की बालों की रंगत पर असर पड़े तो आधे घंटे के लिए मेहंदी के मिश्रण को रखें और फिर सिर पर लगा लें.
- सिर पर मेहंदी लगाने से पहले नारियल के तेल को बालों की जड़ों में लगाएं. इससे बालों पर मेहंदी का रंग नहीं चढ़ेगा.
- अब जड़ों से सिरों तक मेहंदी लगाकर बालों को शावर कैप से ढक लें.
- मेहंदी को बालों पर 2 से 4 घंटे लगाए रखने के बाद धो लें.
- बालों को बढ़ाने के साथ ही खुजली और डैंड्रफ से छुटकारा पाने में एलोवेरा और मेहंदी का पेस्ट असरदार साबित होता है.
- एलोवेरा की पत्ती से ताजा गूदा निकाल लें.
- मेहंदी में एलोवेरा मिलाकर पीस लें और पतला पेस्ट बना लें.
- बालों के साथ-साथ कानों पर और गर्दन पर नारियल तेल (Coconut Oil) लगा लें जिससे रंग ना चढ़े.
- इसे बालों पर जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं और एक घंटा लगाकर रखने के बाद धो लें.
- बालों की दिक्कतें दूर करने वाले इस डीप कंडीशनिंग मास्क को बनाने के लिए मेंहदी में जरूरत के अनुसार नारियल का दूध (Coconut Milk) मिलाकर पेस्ट बना लें.
- इस मेहंदी में 3 से 4 चम्मच नारियल का तेल भी मिलाएं.
- इसके बाद सिर पर इसे लगाकर रखें.
- डेढ़ से 2 घंटे बाद सिर धो लें.
Raai Laxmi ने इस डाइट से घटाया 2 महीने में 15 किलो वजन, कंचना फिल्म में नजर आ चुकी हैं एक्ट्रेस
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं