
Happy Propose Day: इन मैसेजेस से करें अपने पार्टनर को प्रपोज़
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वैलेंटाइन वीक का आज दूसरा दिन
आज के दिन पार्टनर को किया जाता है प्रपोज़
इस मैसेजेस से करें प्यार का इज़हार
Valentine’s Week 2018: वैलेंटाइन डे का इतिहास, जानिए रोज़ डे से 14 फरवरी तक कैसे सेलिब्रेट किया जाता है पूरा हफ्ता
दिल उनके लिए ही मचलता है
ठोकर खाता है और सम्भलता है
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्ज़ा
दिल मेरा है पर उनके लिए धड़कता है
Happy Propose Day
क्या आपको पता है अपने पार्टनर का फेसबुक पासवर्ड? सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Happy Propose Day 2018: लड़के ने सरेआम किया लड़की को प्रपोज देखें फिर क्या हुआ
मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए
तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए
Happy Propose Day

मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था
मैंने प्रोपोज़ किया व्हाट्सप्प मैसेज से
कम्बख्त वो उसकी शादी तक पेंडिंग था
Happy Propose Day

कुछ दूर मेरे साथ चलो
हम सारी कहानी कह देंगे
समझे ना तुम जिसे आँखों से
वो बात मुंह जबानी कह देंगे
Happy Propose Day

आंखों से आंखे मिलाकर तो देखो
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो
सारे जहां की खुशियां तेरे दामन में
रख देंगे हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो
Happy Propose Day

आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होंठों से हम कुछ कह नहीं सकते
कैसे बयां करे हम आपको ये दिल-ए- हाल
के तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते
Happy Propose Day

कुछ कहने को दिल करता है
जिसे कहते हुए डर लगता है
आज Propose Day है कह ही डालते हैं
हम तुम्हे दिल-ओ-जान से ज्यादा मोहब्बत करते हैं

फिजा में महकती शाम हो तुम
प्यार में झलकता जाम हो तुम
सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी
इसलिए मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम
Happy Propose Day

आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है
कह ना पाना हमारी मजबूरी है
आप क्यों नहीं समझते इस जज़्बात को
क्या खामोशियों को ज़ुबान देना ज़रूरी है
Happy Propose Day

ज़मीन के हर ज़र्रे को आफताब कर देंगे
गुलशन के हर फूल को गुलाब कर देंगे
एक पल भी ना रह सकोगे हमारे बिन
आपकी सब आदत हम इतनी ख़राब कर देंगे
Happy Propose Day

देखें वीडियो - महाराष्ट्र में एक जोड़े ने 270 फीट की ऊंचाई पर लटककर रचाई शादी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं