विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2022

Acid Reflux: इन 5 ड्रिंक्स को पीने से पेट की एसिडिटी से मिलती है राहत, पाचन भी होता है बेहतर

Acid Reflux Home Remedies: पेट में होने वाली एसिडिटी उठना-बैठना भी मुश्किल कर सकती है. ऐसे में इन ड्रिंक्स को पीकर आपको आराम महसूस होगा.

Acid Reflux: इन 5 ड्रिंक्स को पीने से पेट की एसिडिटी से मिलती है राहत, पाचन भी होता है बेहतर
Acid Reflux को दूर करती हैं ये 5 ड्रिंक्स.

Healthy Tips: एसिड रिफलक्स (Acid Reflux) या एसिडिटी तब होती है जब खाना पेट से भोजन नली तक आ जाता है और पेट में जलन महसूस होने लगती है. इससे जी मिचलाना, घबराहट और उल्टी आने जैसा भी महसूस होने लगता है. इस एसिडिटी को शांत करने के लिए आपको ठंडक प्रदान करने वाली चीजें खानी और पीनी चाहिए. एसिडिटी (Acidity) होने पर आप बिना सोचे-समझे कुछ नहीं खा सकते क्योंकि इससे आपकी समस्या बढ़ भी सकती है. निम्न वो चीजें हैं जिनकी सलाह एक्सपर्ट्स भी देते हैं और जो आपको एसिडिटी से मिनटों में राहत दिला सकती हैं.

एसिडिटी से राहत दिलाने वाली 5 ड्रिंक्स | 5 Drinks That Help in Acid Reflux

ठंडा दूध

लो फैट ठंडे दूध को पीने से एसिडिटी से तुरंत राहत मिलती है. ये हार्ट बर्न (Heart Burn) या जलन होने पर सबसे अच्छा असर दिखाता है.

नारियल पानी

पेट दर्द, एसिडिटी, जलन, जी मिचलाना और पेट की गड़बड़ियों से राहत पहुंचाने में नारियल पानी बेहद कारगर है. इसका कूलिंग इफैक्ट तेजी से एसिडिटी से राहत दिलाता है.

नींबू और शहद का पानी

नींबू एसिडिक होता है और ये कहा जाता है कि सिट्रस फ्रूट्स एसिडिटी को बढ़ा सकते हैं लेकिन नींबू की कुछ बूंदों को शहद मिलाकर हल्के गर्म पानी के साथ पीने से पेट को आराम मिलता है. ये पेट की जलन को दूर करता है.

सब्जियों का जूस

घीया, पुदीना और नींबू का रस पानी में मिलाकर जूस बनाकर पीने से एसिडिटी दूर होती है. ये पाचन को बेहतर करने में भी फायदा पहुंचाता है.

सौंफ का पानी

सौंफ को खाने के बाद इसीलिए खाया जाता है क्योंकि ये पाचन में मदद करती है. इसी तरह एसिडिटी होने पर पेट को राहत देने के लिए आप सौंफ का पानी पी सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

छोटा पैकेट, बड़ा धमाका : राजस्थानी बच्चे ने लोकगीत से मोह लिया इंटरनेट को

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com