विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2022

नवरात्रि में उठाना चाहती हैं डांडिया और गरबा नाइट का आनंद तो निकल पड़िए दिल्ली के इन इवेंट्स में

Navratri event 2022 : अगर आप भी इस बार डांडिया और गरबा खेलने की प्लानिंग कर रहे हैं और जानना चाहते हैं कि कहां-कहां इसका आयोजन किया जा रहा है तो हम आपके लिए पूरी लिस्ट लेकर आए हैं जहां पर आप इसका पूरा आनंद उठा सकती हैं.

नवरात्रि में उठाना चाहती हैं डांडिया और गरबा नाइट का आनंद तो निकल पड़िए दिल्ली के इन इवेंट्स में
Delhi events 2022 : दिल्ली में इस बार कई जगहों पर डांडिया और गरबा नाइट आयोजित की जा रही है.

Dandiya night 2022 : आज नवरात्रि (Navratri-2022) का दूसरा दिन है ऐसे में कल की तरह आज भी सुबह से देवी मंदिरो में दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगना शुरू हो गई हैं. सुबह-सुबह घरों से दुर्गा आरती और मंत्रों के भजन सुनाई देने लग गए हैं. आपको बता दें कि नवरात्रि के त्यौहार में लोग डांडिया डांस और गरबा खेलना बहुत पसंद करते हैं. अगर आप भी इस बार डांडिया और गरबा खेलने की प्लानिंग कर रहे हैं और जानना चाहते हैं कि कहां-कहां इसका आयोजन किया जा रहा है तो हम आपके लिए पूरी लिस्ट लेकर आए हैं जहां पर आप इसका पूरा आनंद उठा सकती हैं.

दिल्ली में गरबा और डांडिया नाइट इवेंट 2022 | Garba and dandiya events in delhi 2022

सरिता विहार, नई दिल्ली

अगर आप सरिता विहार के आस पास रहने वाले हैं तो आप इस इवेंट में जा सकते हैं. यह 01 अक्टूबर 2022 दिन शनिवार को शाम 5:30 बजे  से रात 10 बजे तक आयोजित किया जा रहा है. जिसकी इंट्री फीस 300 रूपए है. 10 साल से उपर के बच्चों का प्रेवश निःशुल्क है. यहां पर आपको डीजे, ढोल मस्ती, स्वादिष्ट भोजन के फूड स्टॉल, स्टेज पर ग्रुप परफॉर्मेंस, शॉपिंग स्टॉल, सेल्फी कॉर्नर, लक्की ड्रा वाउचर, डांडिया क्वीन प्रतियोगिता, लकी ड्रॉ, कपल डांस जैसी कई और मनोरंजक गतिविधियां होंगी.

पता- पॉकेट सी पार्क, नियर कम्युनिटी सेंटर, सरिता विहार, नई दिल्ली.

पैसिफिक मॉल एनसीपी पीतमपुरा 

वहीं, जो लोग पीतमपुरा के आस पास रहते हैं उनके लिए एनसीपी के पास पैसिफिक मॉल में डांडिया और गरबा नाइट का आनंद उठा सकते हैं. यह इवेंट 30 सितंबर, 2022 को शाम 6 बजे से शुरू होगा जिसकी इंट्री फीस भी 300 रूपए है. इस इविंट में आप ट्रेडिशनल ड्रेस में ही जा सकते हैं. अगर आपके पास डांडिया नहीं है तो वेन्यू पर आपको मिल जाएगा. इस इवेंट में बेस्ट ड्रेस कपल को वाउचर और मजेदार उपहार दिए जाएंगे. यहां पर फोटोबूथ भी होगा जहां पर आप एक से बढ़कर एक स्टाइलिश फोटोज खींच सकती हैं. इसके अलावा नॉन-स्टॉप म्यूजिक, डीजे, गरबा, डांस, फूड जैसी कई सुविधाएं दी जाएंगी.

पता- पैसेफिक मॉल एनएसपी मॉल, पीतमपुरा, नई दिल्ली, 110034

द्वारका गरबा नाइट

अगर आप द्वारका के पास रहते हैं तो आपके लिए यहां पर जाना बेस्ट होगा. यहां पर भी आप ट्रेडिशनल ड्रेस में ही जाएंगे. इस इवेंट की खासियत यह है कि यहां पर व्रत रखने वालों को फलहारी बुफे मिलेगा. इसके अलावा शॉपिंग वाउचर्स भी मिलेंगे. यह इवेंट 02 अक्टूबर 2022 दिन रविवार को आयोजित किया जा रहा है. इसकी इंट्री फीस 250 रूपए है. यह डांडिया नाइट इवेंट शाम 6 बजकर रात 10 बजे तक चलेगी. 

पता- पैसिफिक मॉल डी 21, दिल्ली. सेक्टर 21, द्वारका, नई दिल्ली 110077

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

ऐश्वर्या राय बच्चन एयरपोर्ट ब्लैक ड्रेस में आईं नज़र, लगी बेहद खूबसूरत


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com