विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2024

बच्चे का यूनिफार्म का सफेद मोजा हो गया है बहुत ज्यादा गंदा, तो अपनाएं ये हैक्स, नए जैसे नजर आने लगेगा सॉक्स

Moja cleaning hacks : हम यहां आपको सफेद सिरके, बेकिंग सोडा, हाइड्रोजन पेरोक्साइड और नींबू के रस से मोजे साफ करने के तरीके के बारे में बताने वाले हैं, तो बिना देर किए आइए जानते हैं. 

बच्चे का यूनिफार्म का सफेद मोजा हो गया है बहुत ज्यादा गंदा, तो अपनाएं ये हैक्स, नए जैसे नजर आने लगेगा सॉक्स
हर अल्टरनेटिव डेज पर मोजा साफ करने से वो बहुत ज्यादा गंदा नहीं होगा. 

Dirty Cleaning socks tips : क्या आपके पास गंदे मोजों का ढेर है जिन्हें, आपको साफ करना है? तो फिर हम यहां आपको कुछ सरल तरीकों के बारे में बताने वाले हैं. इन नुस्खों से आप अपने मैले सफेद सॉक्स को आसानी से साफ कर सकती हैं. हम यहां आपको सफेद सिरके, बेकिंग सोडा, हाइड्रोजन पेरोक्साइड और नींबू के रस से मोजे साफ करने के तरीके के बारे में बताने वाले हैं, तो बिना देर किए आइए जानते हैं. Winter care tips: सर्दियों में रात में मोजा पहनकर सोने के हैं कितने फायदे जानिए यहां

मोजे साफ करने के तरीके

1- बेकिंग सोडा (Baking soda cleaning hacks) को एक मग पानी में मिलाएं और इसके घोल में सफेद मोजे को डालकर 2 घंटे के लिए छोड़ दीजिए. 2 घंटे के बाद मोजे को गर्म पानी की मदद से साफ करिए. गंदा सफेद मोजा चमक जाएगा.

 2- इसके लिए आपको विनेगर (Vinegar) को गरम पानी में मिलाना है और इस घोल में मोजे को डालकर छोड़ देना है. कुछ ही देर में मोजे में लगे दाग निकल जाएंगे और आपका मोजा एकदम साफ हो जाएगा.

3- सफेद मोजे की सफाई के लिए नॉर्मल डिटर्जेंट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. बल्कि अच्छी क्वालिटी के डिटर्जेंट का इसे मोजे धोने चाहिए.

4- वहीं, आप चाहती हैं कि बच्चे का मोजा ज्यादा गंदा ना हो तो फिर आप दो दिन से ज्यादा बच्चे को मोजा ना पहनने दें. हर अल्टरनेटिव डेज पर मोजा साफ करने से वो बहुत ज्यादा गंदा नहीं होगा. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com