Sardi me moja pehnne ke fayde : सर्दियों से बचने के लिए लोग मोटे गरम करने वाले कपड़े पहनते हैं. जब ठंडी का प्रकोप ज्यादा बढ़ता है, तो लोग कई लेयर में कप़ड़े पहनते हैं ताकि, सर्दी से बचे रहें. यहां तक कि रात में लोग पैर में मोजे पहनकर सोते हैं ताकि शरीर में गर्माहट बनी रहे. कुछ लोग का मानना है कि सोते समय मोजे पहनना शरीर के लिए अच्छा नहीं है जबकि कुछ का मानना है कि इसके कई फायदे हैं. तो आइए जानते हैं इसके फायदे और नुकसान दोनों. Clothe washing tips : पहली धुलाई में ही कपड़े छोड़ने लगते हैं रंग तो अपनाइए ये हैक्स नहीं निकलेगा कलर
मोजे पहनकर सोने के फायदे
- आपको बता दें कि मोजे पहनकर सोने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन (Blood circulation) बढ़ जाता है. इससे हार्ट (heart) और लंग्स (lungs) मजबूत होते हैं. वहीं, मोजे पहनकर सोने से नींद अच्छी आती है. अगर आप फटी एड़ियों के दर्द से परेशान हैं तो फिर उसमें भी ये मोजे आराम पहुंचाते हैं.
- वहीं, आप पैरों को अच्छे से मॉइश्चराइज करके मोजे पहनती हैं तो फिर पैर मुलायम होंगे. कभी-कभी ठंड में पैर सुन्न हो जाते हैं, जिससे मोजा पहनने से राहत मिलते हैं.
मोजे पहनकर सोने के नुकसान
- आप रात भर मोजा पहनकर सो रहे हैं तो आपको ओवर हीटिंग की समस्या हो सकती है
- रात के समय कॉटन के ढीले मोजे ही पहनें.
- हमेशा साफ मोजे पहनकर सोएं.
- बच्चों को भी टाइट मोजे पहनाकर ना सुलाएं.
- मोजा पहनने से पहले पैरों की अच्छी तरह मसाज कर लें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं