विज्ञापन

Friendship Day 2025: इस फ्रेंडशिप डे बेस्ट फ्रेंड को गिफ्ट में दें ये यूनिक चीजें, सबसे हटकर होगा आपका तोहफा

Friendship Day Gifts Ideas: अगर इस फ्रेंडशिप डे पर आप अपने दोस्त को स्पेशल फील कराना चाहते हैं, तो उन्हें कोई खास तोहफा दे सकते हैं. यहां हम आपके लिए ऐसे ही बेहद यूनिक गिफ्ट आइडियाज लेकर आए हैं.

Friendship Day 2025: इस फ्रेंडशिप डे बेस्ट फ्रेंड को गिफ्ट में दें ये यूनिक चीजें, सबसे हटकर होगा आपका तोहफा
फ्रेंडशिप डे पर गिफ्ट करें ये यूनिक चीजें

Friendship Day Gifts Ideas: हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे यानी मित्रता दिवस (Friendship Day 2025) सेलिब्रेट किया जाता है. इस साल ये दिन 3 अगस्त (Friendship Day 2025 Date) को मनाया जाएगा. ऐसे में अगर इस फ्रेंडशिप डे पर आप अपने दोस्त को स्पेशल फील कराना चाहते हैं, तो उन्हें कोई खास तोहफा दे सकते हैं. यहां हम आपके लिए कुछ बेहद यूनिक गिफ्ट आइडियाज लेकर आए हैं. इन तोहफों को देखकर आपके दोस्त का चेहरा खुशी से खिल उठेगा, साथ ही ये उनके लिए काफी यूजफुल भी होने वाले हैं.  आइए एक नजर डालते हैं इनपर-

प्राइवेट पार्ट से बदबू आने पर क्या करना चाहिए? डॉक्टर ने बताया कैसे मिलेगा वजाइनल स्मेल से हमेशा के लिए छुटकारा

फ्रेंडशिप डे पर गिफ्ट करें ये यूनिक चीजें (Best Gift Ideas For Friendship Day 2025)

डैशकैम

अगर आपका दोस्त गाड़ी चलाने का शौकीन है या अक्सर रोड ट्रिप्स पर जाता रहता है, तो आप उसे डैशकैम गिफ्ट कर सकते हैं. इन दिनों मार्किट में कई ऐसे डैशकैम आ गए हैं, जो न सिर्फ रिकॉर्डिंग करते हैं बल्कि इनमें GPS, Wi-Fi और इमरजेंसी G-सेंसर जैसी स्मार्ट फीचर्स भी होते हैं. ऐसे में अपने बेस्ट फ्रेंड को देने के लिए ये एकदम परफेक्ट गिफ्ट हो सकता है.

मिनी प्रोजेक्टर

अगर आपके दोस्त को फिल्में देखना काफी पसंद है, तो आप उन्हें एक पोर्टेबल मिनी प्रोजेक्टर गिफ्ट कर सकते हैं. ये उनके लिए एक शानदार तोहफा हो सकता है. इस प्रोजेक्टर को वे अपनी बालकनी या रूम में लगा सकते हैं, साथ ही आप भी उनके साथ मूवी नाइट एंजॉय कर सकते हैं.

पर्सनलाइज्ड पॉट के साथ प्लांट

अगर आपके दोस्त को पेड़-पौधे लगाना अच्छा लगता है, तो आप उन्हें पर्सनलाइज्ड पॉट के साथ कोई इंडोर प्लांट गिफ्ट कर सकते हैं. आप चाहें तो पॉट पर अपने साथ दोस्त की कोई तस्वीर बनवा सकते हैं या उनके लिए कोई प्यारा सा मैसेज लिखवा सकते हैं. ये गिफ्ट भी एकदम हटकर रहने वाला है. जब भी दोस्त इस पौधे को देखगा उसे आपकी याद जरूर आएगी.

बुक कलेक्शन 

अगर आपके दोस्त को किताबें पढ़ने का शौक है, तो आप उन्हें उनके मनपसंद लेखक की किताबों का कलेक्शन तोहफे में दे सकते हैं. ये गिफ्ट देखते ही उनका चेहरा खुशी से खिल उठेगा.

होममेड कुकीज

इन सब से अलग अगर आपका दोस्त खाने का शौकीन है, तो आप उनके लिए अपने हाथों से कुकीज या उनके पसंद की कोई चीज बना सकते हैं. आप चाहें तो एक कस्टमाइज्ड फूड हैम्पर तैयार कर सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com