विज्ञापन
Story ProgressBack

नाखूनों को लंबा और चमकदार बनाना है तो इस तरह यूज करें नींबू, दिखेगा जबरदस्त असर

Nail Care tips : अगर आपके नाखून लंबे नहीं होते और ये बार बार टूट जाते हैं तो आपको नींबू के रस की मदद लेनी चाहिए. इससे आपके नेल्स सुंदर और लंबे हो जाएंगे.

Read Time: 3 mins
नाखूनों को लंबा और चमकदार बनाना है तो इस तरह यूज करें नींबू, दिखेगा जबरदस्त असर
Nail care : नाखूनों के लिए घरेलू और प्राकृतिक उपचार.

Nail Care Tips: लंबे और सुंदर नाखून सुंदरता की निशानी माने जाते हैं. अधिकतर महिलाएं सुंदर और लंबे नाखून पसंद करती हैं. लेकिन कई बार पोषण की कमी (Nutrients Deficiency) के चलते नाखून लंबे (Nails Growth) और मजबूत नहीं हो पाते हैं. ऐसे में आर्टिफिशियल नेल्स का सहारा लेना पड़ता है. आपको भी लंबे और मजबूत नाखून पसंद हैं तो आप नींबू की मदद से पा सकती हैं. जी हां नींबू (Lemon) को कुछ खास तरीकों से यूज करने पर आपके नेल्स ना केवल लंबे और खूबसूरत होंगे बल्कि उनकी मजबूती भी बढ़ जाएगी और वो बार बार नहीं टूटेंगे.

जून में पैदा हुए हैं तो ये 5 खूबियां आपमें होंगी जरूर, इन लोगों में बुध और चंद्रमा के होते हैं ये खास तरह के गुण

Latest and Breaking News on NDTV



नींबू का रस है नाखूनों के लिए फायदेमंद  lemon juice is good for nails


दरअसल नींबू में ढेर सारा विटामिन सी होता है. विटामिन सी नाखूनों की हेल्थ के लिए बहुत जरूरी माना जाता है. इसके साथ साथ नींबू  में ढेर सारे एंटीऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं जो नेल्स हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. कई लोगों के नाखूनों में दाग धब्बे पड़ जाते हैं और इसकी वजह से नाखून काले नजर आने लगते हैं. नींबू के रस की मदद से नेल्स के ये दाग धब्बे भी साफ किए जा सकते हैं. आपको बता दें कि अगर आप नियमित तौर पर नींबू का रस नेल्स पर लगाते हैं तो इससे आपके नेल्स जल्दी ग्रो करेंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: iStock



नाखूनों के लिए काफी शानदार हैं ये नींबू के हैक्स  use these lemon hacks for nails


आप नींबू के प्रयोग से अपने नेल्स की हेल्थ को बेहतर बना सकती हैं. इसके लिए नींबू  के रस में एक चम्मच नमक मिलाकर इसे नेल्स पर कम से कम दस मिनट तक के लिए रब करें. दस मिनट बाद नाखूनों को धो लें. इससे नाखून मजबूत होंगे. एक चम्मच नींबू  के रस में थोड़ा सा जैतून का तेल मिक्स कर लें. इसे दस मिनट के लिए अपने नेल्स पर लगाकर छोड़ दें. कुछ देर बार अच्छी तरह रब करें और फिर हाथों को सादे पानी की मदद से साफ कर लें. इसके बाद हाथों पर सनस्क्रीन जरूर लगा लें. अगर आपके नाखून पीले हो रहे हैं तो आपको नींबू के रस में बेकिंग सोडा और नमक मिलाकर इस रस को नाखूनों पर लगाना चाहिए. इससे नाखूनों का पीलापन खत्म हो सकता है. ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर आपके हाथ में या नाखूनों में कोई घाव या परेशानी है तो आपको नींबू का प्रयोग करने से बचना चाहिए.

Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
जून में पैदा हुए हैं तो ये 5 खूबियां आपमें होंगी जरूर, इन लोगों में बुध और चंद्रमा के होते हैं ये खास तरह के गुण
नाखूनों को लंबा और चमकदार बनाना है तो इस तरह यूज करें नींबू, दिखेगा जबरदस्त असर
पार्टनर को थैंक यू कहने से बढ़ता हैप्पी हार्मोंस, रिश्ता होता है मजबूत, रिसर्च में आए चौंकाने वाले परिणाम
Next Article
पार्टनर को थैंक यू कहने से बढ़ता हैप्पी हार्मोंस, रिश्ता होता है मजबूत, रिसर्च में आए चौंकाने वाले परिणाम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;