विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2023

नारियल के खोल में ऐसे बनाएं आयुर्वेदिक हेयर ऑयल, घने और लंबे हो जाएंगे बाल

Homemade coconut hair oil : हेयर फॉल हो रहा है तो घर पर तैयार कीजिए हेयर ऑयल. बालों की सारी समस्या हो जाएंगी दूर.

नारियल के खोल में ऐसे बनाएं आयुर्वेदिक हेयर ऑयल, घने और लंबे हो जाएंगे बाल
यह तेल आपकी सारी हेयर प्रॉब्लम को कर देगा दूर.

Homemade Hair Oil: अगर आप भी बालों (Hair oil)को लंबा और घना करने के लिए कोई असरदार तेल खोज रहे हैं तो यकीनन आपने बाजार में मिलने वाले तेलों पर भी ध्यान दिया होगा. हेयर एक्सपर्ट मानते हैं कि बालों को लंबा, घना और काला रखने के लिए सप्ताह में कम से कम एक बार तेल से सिर की मसाज करनी चाहिए. हालांकि बाजार में कई तरह के तेल मौजूद हैं लेकिन अगर आप चाहें तो घर पर ही बहुत आसानी से ऐसा हेयर ऑयल (how to make hair oil at home)बना सकते हैं तो आपको बालों को घना और लंबा (Long Hair) करने के साथ साथ उनको जरूरी मजबूती भी देगा. चलिए यहां जानते हैं कि बालों के पोषण के लिए आप घर पर ही कैसे नारियल के खोल में एक शानदार हेयर ऑयल बना सकते हैं.

केसर, दूध और चंदन से बनाइए आयुर्वेदिक उबटन, सन टैनिंग होगी दूर आएगा ग्लो

घर पर हेयर ऑयल बनाने के लिए इंग्रेडिएंट्स (Ingredients for making hair oil at home)


अगर आप घर पर हेयर ऑयल बनाना चाह रहे हैं तो इसके लिए आपको नारियल का एक सूखा खोल (ध्यान रहे ये कहीं से टूटा फूटा ना हो, ना ही इसमें छेद हो),दूधी की पत्तियां, करी पत्ते,भृंगराज की जड़, गुड़हल का ताजा फूल, केशवर्धिनी का फूल और पत्तियां, तुलसी के पत्ते और कपूर की जरूरत पड़ेगी. इसके साथ ही आपको थोड़ा सा तेल जैसे ऑलिव ऑयल या नारियल का तेल भी चाहिए.

uk9o4eeg

घर पर कैसे बनाएं तेल  (How to make hair oil at home)


सबसे पहले नारियल के खोल को गैस पर रख दीजिए. अब इसमें तेल डाले. अब गैस ऑन कर दीजिए और ऊपर लिखी सभी सामग्रियों जैसे पत्तियों और फूलों को इसमें डालकर उबलने दीजिए. लो फ्लेम पर इन चीजों को नारियल के खोल में दो से तीन मिनट के लिए उबलने दीजिए. अब गैस बंद करके इसे ठंडा होने दीजिए. ठंडा होने पर किसी कांच की बोतल में इसे भरकर रख लीजिए. इसे सप्ताह में दो बार सिर पर लगाने से आपको बाल लंबे और घने तो होंगे ही, साथ ही बालों को ढेर सारी मजबूती भी मिलेगी. 

tjeovtkg

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Homemade Hair Oil, Hair Oil For Long Hair, नारियल के खोल में कैसे बनाएं हेयर ऑयल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com